UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana: मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के लिए इस तरह करे ऑनलाइन आवेदन

UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana:- वर्तमान समय में up सरकार की तरफ से लोगो के लिए कई महत्त्व पूर्ण योजनाए चलाई जा रही है, जिसके जुड़कर वे इन योजनाओं के लाभ प्राप्त कर सकते है, इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana को चलाया जा रहा है, जिसका पूरा नाम मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना नाम दिया गया हैं। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को कई लाभ प्रदान किया जायगे,

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह की उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थी महिला कर्मकारों को प्रसव के उपरान्त पौष्टिक आहार की व्यवस्था कराया जाना है, इस इसी के साथ इस योजना को शुरू किया गया है, जिससे जोड़कर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.

आज के इस लेख में हम जानेगे की आप कैसे UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके बारे में विस्तार में जानेगे, इसके लिए आपको यह लेख पूरा पड़ना होगा.

UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana 2023 Highlights

आर्टिकल का नाममातृत्व एवं शिशु योजना यूपी
योजनाUP Matritav Shishu Yojana
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थी कौन होंगेमहिला श्रमिक /श्रमिक की पत्नी
साल2022
आधिकारिक वेबसाइटupbocw.in

योजना की पात्रता ?

इस योजना का लाभ मुख्य रूप से उन लोगो को दिया जायगा, जो की एक श्रमिक है, इस योजना का लाभ सभी पंजीकृत महिला श्रमिक‚ या पुरूष कर्मकार की पत्नी। लाभ अधिकतम दो प्रसवों तक ही देय होगा। इसके बाद इस योजना का लाभ नहीं दिया जायगा,

वर्तमान समय में ज्यादातर लोग गरीब है, तथा गरीब होने के साथ साथ ज्यातर लोग मजदूरी ही करते है, ऐसे लोगो के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ इस योजना को चलाया गया है, ताकि उनकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो सके और वे अपने बच्चे की देखभाल सही तरीके से कर सके, इसी उदेश्य के साथ इस योजना को चलाया गया है.

योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ ?

लाभार्थी महिला कर्मकार के संस्थागत प्रसव के उपरान्त उसकी ओर से नियमानुसार निर्धारित प्रारूप पर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने एवं संस्थागत प्रसव सत्यापित हो जाने की दशा में सम्बन्धित महिला कर्मकार को मातृत्व हितलाभ के रूप में उसकी श्रेणी के अनुरूप निर्धारित न्यूनतम वेतन की दर से 03 माह के वेतन के समतुल्य धनराशि देय होगी।यदि लाभार्थी महिला श्रमिक प्रसव के पूर्व तीन आवश्यक चिकित्सकीय जांचकरा लेती है तो संस्थागत प्रसव के पूर्व आवेदन करने पर भी हितलाभ दिया जा सकता है।महिला निर्माण श्रमिक को उपरोक्त के अतिरिक्त रू0 1,000/-(रू0 एक हजार मात्र) की धनराशि चिकित्सा बोनस के रूप में देय होगी।

महिला निर्माण श्रमिक के गर्भपात होने की दशा में उसे, उसके 06 सप्ताह के वेतन के समतुल्य धनराशि देय होगी परन्तु दो बच्चों के जन्म के उपरान्त गर्भपात कराये जाने पर यह हितलाभ अनुमन्य नहीं होगा।यदि महिला श्रमिक का नसबन्दी आॅपरेशन होता है तो उसे उसके 02 सप्ताह के वेतन के बराबर धनराशि देय होगी। योजना के अंतर्गत पुरूष कामगारों की पत्नियों को इस योजना के अन्तर्गत लाभ की परिधि में लाते हुए उन्हें भी कुल रू0 6,000/-(रू0 छः हजार मात्र) दो किश्तों में दिये जायेंगे।आवेदन पत्र के साथ चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रसव प्रमाण-पत्र (प्रसव के मामले में) तथा अन्य मामलों (गर्भपात या नसबन्दी) में चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

योजना से जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  • आधारकार्ड
  • पंजीकृत श्रमिक का पहचान पत्र
  • शिशु (बालक/बालिका) का जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक पास बुक की छायाप्रति
  • वैधानिक गोदनामा
  • श्रमिक कार्ड
  • आंगनवाड़ी कार्यक्रमी द्वारा दी गयी पंजीकृत का प्रमाण
  • चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया गया प्रसव प्रमाण पत्र

UP मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें ?

  • इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिंक https://upbocw.in/index.aspx
  • इसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खोल जायगा, अब आपको योजना आवेदन पर क्लिक करना होगा,
  • जिसके बाद आपको सबसे पहले अपना संभाग सेलेक्ट करना होगा,
  • फिर आपको योजना सेलेक्ट करना होगा,
  • अब आपको आधार कार्ड की संख्या दर्ज करनी होगी,
  • तथा मोबाइल नंबर डालना होगा,
  • जिसके बाद आपको सेंड otp पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपके पास एक otp आएगा,
  • जिसके otp सत्यापित करने के बाद आपका आगे फॉर्म खोल जायगा
  • जिसके बाद आपको इसमें दी गयी जानकारी को पूरा भरना होगा,
  • फिर बाद में इस फॉर्म को सबमिट करना होगा,
  • इस तरह से आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

आवेदन की स्थिति ऐसे जांचे ?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके बाद आपके सामने इसका होम पेज खोल जायगा,
  • अब आपको श्रमिक पंजीयन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  • यहाँ आप अपना आधार संख्या से भी आवेदन की स्तिथि जाँच सकते है, या पंजीयन संख्या, तथा आवेदन संख्या के जरिये भी आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते है.
  • इस तरह से आप आवेदन की स्तिथि जाँच सकते है.

1 thought on “UP Matritva Shishu Evam Balika Yojana: मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के लिए इस तरह करे ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment