Village Business idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जिन्हे आप अपने घर से शुरू कर सकते है, तथा अगर आप किसी गॉव में रहते है तो तब भी आप इन बिजनेस को कर सकते है।
12 महीने चलने वाला बिजनेस | BARAH MAHINE CHALNE WALA BUSINESS
दोस्तों अगर में आपसे पुछू की ऐसा कोनसा बिजनेस है जो 12 महीने चलने वाला बिजनेस हो ? तो शायद ही किसी को पता होगा, लेकिन दोस्तों में आज आपको 12 महीने चलने वाला बिजनेस के बारे में बतायगे, चलिए तो जानते है इन बिजनेस के बारे में,
12 महीने चलने वाला बिजनेस ?
आज यहां हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया देंगे जिनसे आप महीने के अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हो। बहुत से लोगो का सपना होता है की स्वयं का व्ययसाय शुरू करना लेकिन यह काम आसान भी नहीं है इसके लिए आपको पहले से तैयार रहना पड़ेगा।
यदि आप किसी छोटे गांव में रहते है और खुद का कुछ स्टार्ट करना चाहते है तो आप हमारे से नए – नए IDEA ले सकते हैं। आइये जानते है कौन से है वह बिजनेस जिसके द्वारा हम पैसे कमा सकते है लाखों रूपये।
किराने की दुकान (Grocery Shop) ?
अगर दोस्तों आप किसी छोटे से गॉव में रहते है तो और आपके यहाँ किराने की दुकान नहीं है या फिर कम दुकाने है तो आप किराने की दुकान शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है,
दोस्तों इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है की इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है, अगर आप चाहे तो इस बिजेनस को किसी गुमटी में भी शुरू कर सकते है, और इसके जरिये पैसे कमा सकते है,
जैसा मित्रो आप सभी को ज्ञात है की वर्तमान समय में किराना के सामान का उपयोग लगभग घर में होता है, यह एक ऐसा बिजनेस जो हर एक जगह पर चलने की सम्भावना को बड़ा देता है,
अगर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लागत की बात करे तो आप इस बिजनेस को सिर्फ 40 हजार या 50 हजार रुपये से शुरू कर सकते है,
इस बिजनेस के जरिये आप 30 हजार रुपये से भी ज्यादा हर महीने कमा सकते है, जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है की किराने का सामान प्रत्येक घर में उपयोग होता है, इसलिए इस बिजनेस की सफल बनाने के लिए कुछ ज्यादा समय नहीं लगेगा।
चाय नाश्ता कार्नर (Tea and Snacks Corner) ?
अगर दोस्तों आप किसी गॉव में रहते है तो आप चाय नास्ता की शॉप खोलकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है, क्युकी दोस्तों आप सभी को पता है की आज के समय में सभी को चाय पीना बहुत ज्यादा पसंद है,
और अगर आपका गॉव किसी हाई वे रोड पर है तो फिर आपकी चाय नास्ते की दुकान को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। मैं रोड पर लोगो का आना जाना लगा रहता है, इसलिए चाय पीना सभी को पसंद होता है, यदि आप बेस्ट चाय बना लेते है, तो आप किसी भी मैं रोड पर इस व्यापर को कर सकते सकते है, तथा इसके जरिये पैसे भी कमाए जा सकते है,
बेकरी स्टोर ka Business
यदि मित्रो आपको इस बात की जानकारी नहीं है, की आखिर बेकरी के बिजनेस में क्या होता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बिजनेस में आपको केक, पेस्ट्री, रोल, ब्रेड और अन्य खाद्य सामग्री को सेल करना होता है, यह भी एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस है,
वर्तमान समय को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा, की दिन प्रतिदिन बढ़ती जनसख्या के कारण प्रतिदिन लोगो के घरो में कोई न कोई कार्यक्रम होता ही रहता है, जैसा बर्थडे, सालगिरह, इत्यादि कार्यक्रम इसलिए इस बिजनेस को आप साल चला सकते है,
यदि आप यह कारोबार शुरू करना चाहते है, तो आप इस बिजनेस को सिर्फ 1 लाख रुपये से भी कम में शुरू कर सकते है, आपको बस यह देखना है की खर्च कितना क्या लगेगा और कैसे आप मार्केट में अपने अद्भुत स्वाद से युवा पीढ़ी को अपने बेकरी स्टोर की ओर आकर्षित कर सकते हैं। बेकरी बिज़नेस में आपको कुछ उपकरण की ज़रूरत होगी जैसे फ्रिज, कोल्ड स्टोरेज, मिक्सर, ब्लेंडर आदि।