Skill India Portal Online Apply 2023: अब हर बेरोजगार को मिलेगा रोजगार, जानिए कैसे करे इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रशन

Skill India Portal Online Apply 2023:- वर्तमान समय में सरकार युवाओं से लेकर छोटे बच्चो के लिए कई योजनाए की शुरुवात कर चुकी है, जिससे की किसी को भी शिक्षा प्राप्त करने के लिए ज्यादा महनत न करने पड़े, इसलिए सरकार समय समय पर समस्त जनता के लिए शिक्षा सम्बन्धी योजनाए निकलती रहती है, जिससे सभी इसका लाभ प्राप्त कर सके,

ऐसी के चलते सरकार की तरफ skillindia.gov.in Portal को लॉन्च किया गया है, जिसमे योग्य एबं इच्छुक व्यक्ति को निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते है, यदि आप इस पोर्टल पर आवेदन करने के इक्छुक है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन माध्यम को अपनाना होगा, आपको रजिस्ट्रशन करने में किसी भी कोई समस्या न आये इसलिए हम आपको इस लेख में विस्तार से जानकारी देंगे.

Skill India Portal Online Apply 2023– overview

योजना का नामस्किल इंडिया पोर्टल
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यकौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.skillindia.gov.in/
साल2023
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

Skill India Portal– स्किल इंडिया पोर्टल 2023 क्या है ?

कई लोगो के मन यह सवाल होगा की आखिर Skill India Portal– स्किल इंडिया पोर्टल 2023 क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दे इस पोर्टल पर देश के नागरिको को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य Skill India Portal को लॉन्च किया गया है, जिसमे आप सभी लोग आवेदन कर सकते है. स्किल इंडिया पोर्टल पर 538 ट्रेनिंग पार्टनर एवं 10373 ट्रेनिंग सेंटर उपलब्ध है। जिसमे आप अपनी शिक्षा के हिसाब से चुनाव भी कर सकते है.

अब तक इस पोर्टल के माध्यम से 20.45 लाख नागरिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिसमें से 1.86 लाख नागरिकों को नौकरी प्राप्त हुई है। इसलिए यह पोर्टल नागरिको के लिए काफी लाभदायक हो गया है.

ट्रेनिंग पार्टनर एवं सेंटर की लाइफ साइकिल

  • ट्रेनिंग पार्टनर रजिस्ट्रेशन एवं ट्रेनिंग सेंटर क्रिएशन
  • एक्रीडिटेशन ऑफ ट्रेनिंग सेंटर
  • एफीलिएशन ऑफ ट्रेनिंग सेंटर एड्रेस जॉब रोल्स
  • कंटीन्यूअस मॉनिटरिंग
  • रिन्यूअल ऑफ एक रेडिएशन

Skill India Portal Online Apply 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस पोर्टल को भारत सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसमे आप सभी ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रशन कर सकते है.
  • इस पोर्टल पर रजिस्ट्रशन करने के बाद कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • जिसके बाद आपको रोगवार प्राप्त करने काफी आसानी होती है.
  • इस पोर्टल पर रजिस्ट्रशन बिकुल ही फ्री है,
  • इसलिए इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रशन कर सकते है.]

Skill India Portal Online Apply 2023 के लिए जरुरी दस्तावेज

  • अभी तक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आदि

Skill India Portal Online Apply 2023 के लिए रजिस्ट्रशन कैसे करे ?

स्टेप-1 नया पंजीकरण करें:-

  • नया पजीयन के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://www.skillindia.gov.in/INTERNATIONAL-CENTRE है,
  • इसके बाद आपको ऊपर कोने में रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा.
  • जिसपर आपको क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आपको ग्रुप सेलेक्ट करना होगा, जिसमे आपको कैंडिडेट को सेलेक्ट करना होगा,
  • जिसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर सामने आ जायगा.
  • जिसे आपको बड़े ही ध्यान पूर्वक भरना होगा. इसके बाद आपको इसे सबमिट करना होगा.
  • इस तरह आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो जाता है जिससे आप सुरक्षित रख सकते हैं |

स्टेप-2 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:-

  • नया पजीयन करने के बाद आपको लॉगिन id और पास वर्ड के साथ इस इसी वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद id तथा पासवर्ड डालने के बाद आपको लॉगिन हो जाना है.
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायगा,
  • जिसमे सभी जानकारी अच्छे से भर देनी है.
  • तथा मागे जाने वाले दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट करना होगा,
  • तथा इसकी रसीद को प्रिंट कर लेना है, जो की आपको भविष्य में काम आएगी.
  • इस तरह से आप इसके रजिस्ट्रशन बहुत ही आसानी से कर सकते है.

संपर्क विवरण

  • Phone- +911147451600-10, 18001239626
  • Email- support.smart@nsdcindia.org skillindia.helpdesk@nsdcindia.org

Leave a Comment