Samagra id name se kaise nikale: Samagra ID By Name कैसे ढूंढे, यहाँ जाने पूरी जानकारी

समग्र आई डी क्या है (Samagra id name se kaise nikale) –Samagra id:- यदि आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी है तो आप समग्र id के बारे में निश्चित रूप से जानते है, यदि जानकारी नहीं है तो में आपकी जानकारी के लिए बता दू की समग्र id के जरिये आप माध्यम से राज्य के नागरिक सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हैं, वर्तमान समय में मध्य प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को samgra id की जरुरत होगी, यह एक जरुरी दस्तावेजों में एक है, इसलिए यह होना हमारे लिए काफी जरुरी हो जाता है.

यदि आप भी अपनी समग्र id प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, वह से आप इसे बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सकते है, लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिन्हे अपनी समग्र id का नंबर याद नहीं रहता है, ऐसे में उन्हें अपनी Samgra id निकलने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, इसलिए आज के इस लेख में हम आपको समग्र id नाम से कैसे पता करे इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिससे आप अपनी समग्र id प्राप्त कर सकते है.

Samagra id name se kaise nikale :- Overview

आर्टिकलनाम से समग्र आई डी कैसे पता करें
पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
विभागसमाज कल्याण विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
राज्यमध्य प्रदेश
साल2023
लाभसमग्र पोर्टल में नागरिकों के लिए समग्र
आईडी से संबंधी सभी सेवाएं उपलब्ध
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

SAMAGRA ID कैसे पता करें

राज्य सरकार द्वारा समग्र आईडी बनाने के लिए अलग से पोर्टल जारी किया गया है, जिसमे आप अपनी समग्र आईडी प्राप्त कर सकते है, यदि आपकी पहले से समग्र आईडी बानी हुयी है तो इसी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है. पोर्टल पर जिन उम्मीदवारों ने समग्र आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे NAAM SE SAMAGRA ID (Samagra id name se kaise nikale) निकाल सकते हैं, परिवार की सदस्य आईडी 9 अंको की होती है, जिसका उपयोग राज्य की कई सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किया जाता है, जैसे यदि आप आय प्रमाण पत्र बनवाते है तो इसके लिए भी आईडी की जरुरत होगी, या किसी बच्चे की स्कॉलर शिप आनी तो तब भी आईडी का ही उपयोग किया जाता है, इस तरह से यदि आप मध्य प्रदेश के मूल निवासी है तो यह आपके लिए काफी जरुरी दस्तावेजों में से एक है.

समग्र आई डी के उद्देश्य

  • योजना एवं सहायता राशि प्राप्त करने के लिए
  • नियम एवं प्रक्रिया को सरलीकृत करना।
  • विभिन्न कार्यक्रमों की प्रक्रिया का कप्यूटरीकरण करना तथा हितग्राही मूलक जानकारी तथा कार्यक्रमों की जानकारी को पारद्र्शिता हेतु पोर्टल पर उपलब्धू कराना तथा शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वुयन हेतु प्रदेश के समस्ता नागरिकों/परिवारों का एकीकृत डाटाबेस तैयार कर संधारित करना ।
  • पात्र हितग्राही को बिना किसी बाधा के निर्धारित समय सीमा में सहायता पहुंचाना।
  • सहायता प्राप्त करने के लिये बार बार औपचारिकताओं की पूर्ति से बचाना।
  • हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर डाटाबेस के आधार पर हितग्राही जिस योजना के लिये पात्रता रखता हैं, उसे उस योजना का लाभ पहुंचाना।
  • सहायता प्राप्त करने के लिये कम से कम समय लगे इस हे‍तु ई-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना।
  • अंत्यंहत गरीब, निराश्रित , विकलांगजन एवं दूर – दराज में रहने वाले और वंचित हितग्राहीतक पहुंच बनाना।
  • योजनाओं के क्रियान्वतयन में पा‍रदर्शिता एवं नियमित समीक्षा।

Samagra ID बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं ?

  1. दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  2. आधार कार्ड
  3. मतदाता परिचय पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. पैन कार्ड
  6. ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।

समग्र आई डी से लाभ क्या है?

  • योजनाओं का लाभ पात्रता आधारित अर्थात् यदि समग्र पोर्टल के आधार पर हितग्राही किन्ही योजनाओं हेतु पात्रता रखता हैं तो उसे नियमानुसार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की हितग्राहियों तक पहुंच को सहज एवं सरल तथा इनके लक्षित परिणामों को प्रभावी बनाने एवं योजनाओं का सरलीकरण किया गया है।
  • अपात्र हितग्राहियों को कार्यक्रमों से दूर किया जायेगा।
  • हितग्राही को उसकी पात्रता के आधार पर अधिकारिता स्वरूप त्वरित लाभ प्राप्त होने लगेगा
  • सहायता स्वीकृति के तत्काल पश्चात्‌ हितग्राही को बैंक /पोस्ट आफिस के माध्यम से सहायता उपलब्ध हो जायेगी। उसे कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होंगे।
  • योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी। हितग्राहियों को जानकारी पोर्टल पर रहेगी।
  • राष्ट्रीयकृत बैंकों को नागरिकों की सत्यापित जानकारी बचत खाता खोलने में सहायक होगा।
  • हितग्राही को बार-बार आवेदन करने एवं शासकीय कार्यालयों को बार-बार के सत्यापन कार्य से मुक्ति मिलेगी।

नाम से समग्र आई डी ऐसे निकले ? (Samagra id name se kaise nikale)

  • नाम से समग्र आईडी पता करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://samagra.gov.in/default.aspx है,
  • इसके बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जायगे, जहा आपको समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी का विकल्प देखाई देगा,
  • जिसपर आपको क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपके सामने कई विकल्प देखाई देंगे जिसमे से आपको . परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें। इस पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जायगी, जो भर कर आप बड़े ही आसानी से पता कर सकते है, समग्र id अपने नाम के जरिये.

Samagra ID Online Registration कैसे करें? (Samagra id name se kaise nikale)

समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जारी करवा सकता है। इसे आप दो तरह से बनवा सकते है. पहला यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी समग्र आईडी बनवा सकते है, (Samagra id name se kaise nikale) तथा यदि आप ऑफलाइन माध्यम से समग्र आईडी बनवा चाहते है तो इसके लिए आपकी अपनी नजदीकी जनपद पंजीयत में जाना होगा, जहा से आप ऑफलाइन माध्यम इ आईडी बनवा सकते है. आज के इस लेख में हम आपको ऑनलाइन माध्यम से समग्र आईडी कैसे बनाये इसके बारे में जानकारी देंगे

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Samagra.gov.in खोलें
  • होमपेज पर आपको समग्र नागरिक सेवाओं का विकल्प मिलेगा, इसके तहत आपको परिवार के पंजीकरण का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खोलकर सामने आ जायगा, जिसे आपको बड़े ही ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • जिसके बाद आपको इसमें मागे जाने वाले दस्तावेजों को अपलोड करना होगा,
  • इस तरह से आप इसके लिए पंजीयन कर सकते है.

1 thought on “Samagra id name se kaise nikale: Samagra ID By Name कैसे ढूंढे, यहाँ जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment