RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2023 Online Form : के लिए नोटिफकेशन जारी, यहाँ जाने पूरी जानकारी

RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2023:- वर्तमान समय में सरकारी नौकरी पाने का लगभग सभी युवाओं का सपना होता है, इसलिए वे इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत भी करते है, इसलिए आज के इस लेख में हम आपको RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे,

RRC Jaipur North Western Railway Apprentices Recruitment 2023 के लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवार युवा इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसकी जानकारी हम इस लेख में देंगे, ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके. इसमें 2026 पदों पर भर्ती निकली है.

RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2023 Online Form – overview

भर्ती का नामआरआरसी जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामरेलवे भर्ती सेल (RRC)
पद का नामअप्रेंटिस
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या03/2022
पदों की संख्या2026 पद
श्रेणीऑनलाइन फॉर्म
आधिकारिक वेबसाइटhttp://www.rrcjaipur.in/

RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा

आवेदक की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अदिक्तम आयु 24 वर्ष रखी गयी है. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट रहेगी

Document – (दस्तावेज)

  • कक्षा 10 वी की मार्कशीट भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंक होना जरुरी है.
  • संबंधित ट्रेड से ITI / NCVT सर्टिफिकेट
  • इसमें कुछ पदों के लिए अलग से छूट दी गयी जिसके लिए आपको पूरी अधिसूचना पढ़ें।

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेेेदन की शुरुआत10/01/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़10/02/2023 शाम 5 बजे तक।
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि10/02/2023

आवेदन फीस

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 100/- रुपये
  • एससी/एसटी/दिव्यांग शून्य/- रुपये
  • महिला (सभी वर्ग) शून्य/- रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

भर्ती का विवरण

ट्रेड का नामपदों की संख्या
डीएमआर ऑफिस अजमेर413
डीएमआर ऑफिस बीकानेर423
डीएमआर ऑफिस जयपुर494
डीएमआर ऑफिस जोधपुर404
बीटीसी कैरिज अजमेर126
बीटीसी लोको अजमेर65
कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर31
कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर70
कुल पद2026

RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2023 online आवेदन कैसे करे?

  • RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2023 Online Form के लिए उम्मीदवार 10/01/2023 से 10/02/2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://rrcactapp.in/ है,
  • यहाँ आने के बाद आपके सामने new ragistration का विकल्प दिखाई देगा,
  • जहा से आपको एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर सामने आ जायगा,
  • जिसके बाद आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
  • उम्मीदबार को सलाह दी जाती है की ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस भर्ती की अधिसूचना जरूर पढ़ें।

सारांश:-

आज के इस लेख में हमने आपको RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी ताकि जो भी युवा भाई इस नौकरी के लिए पहले से तैयारी कर रहे है , वे इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सके, तथा हमने आपको इसके बारे में लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है.

2 thoughts on “RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2023 Online Form : के लिए नोटिफकेशन जारी, यहाँ जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment