Relationship Tips: इन आदत वाले पार्टनर के साथ कभी नहीं रह सकते खुश, रिस्ता बनाने से पहले जरूर सोचे यह बाते

Relationship Tips :- दोस्तों हम में से कई लोग ऐसे है जो बिना सोचे समझे किसी से भी शादी करने के जल्दी ही हां भर देते है, फिर बाद में हमें पता चलता है, शयद अगर मैंने पहले इससे शादी की ही नहीं होती तो शयद अच्छा होता, तो आज में आपको पुरषो की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताउगा, जो आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए, अगर यह आदते किसी भी इंसान में पाई जाती है, तो आप उस इंसान के साथ काफी खुश नहीं रह सकते है,

आपके कॅरियर या काम को प्राथमिकता न देना

आपको ऐसे किसी विक्ति के साथ नहीं रहना चाहिए जो आपको करियर को लेकर सीरियस न हो, क्युकी दोस्तों ऐसा विक्ति के साथ रहकर आप सभी भी आगे नहीं बाद सकते है, इसके अलावा या को आदमी को अपने करियर को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रहा हो या फिर अलसी आदमी है तो आपको ऐसे किसी विक्ति के साथ रिलेसन नहीं रखना चाहिए,

आपको बात-बात पर गाली या मारपीट करना ?

जो विक्ति आपको छोटी छोटी बातो पर गली देता है , या फिर मारपीट करता है, तो आप ऐसे विक्ति के साथ कभी रिस्ता न ही रखे तो बेहतर है, क्युकी दोस्तों ऐसे विक्ति की गुस्सा बहुत ही तेज होती है, और वह विक्ति सही व गलत में अंतर नहीं जनता है, इसलिए हमें ऐसे विक्ति के साथ नहीं रहना चाहिए,

आपकी तुलना दूसरों से करना ?

जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है हर किसी के पास अपनी अपनी एक खूबी होती या कमी होती है, हमें अपनी तुलना किसी अन्य के साथ नहीं करना चाहिए, और जो विक्ति किसी दूसरे की तुलना आपके साथ करे, आपको ऐसे विक्ति से रिस्ता नहीं रखना चाहिए,

अफेयर या फ्लर्ट करना

यदि कोई विक्ति आपके साथ अफेयर या फ्लर्ट करता है, तो आपको ऐसे विक्ति के साथ हो सकता है की रोते हुए ज़िंदगी निकालनी पड़े, इसलिए आपको अपने रिश्ते बड़े ही सोच समझ कर बनाने चाहिए, फिर चाहे आपकी उससे सदी ही क्यों न रही हो,

Leave a Comment