PVC Aadhar Card Online Application:- जैसा की मित्रो आप सभी को ज्ञात है की आज के समय आधार कार्ड एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है, और इसे हर कोई सुरक्षित रखना चाहते है, जिसके चलते है, पहले लोग अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए अपने आधार कार्ड पर लमिलेशन करवा लेते है, लेकिन अब दोस्तों आधार कार्ड की तरफ एक नया PVC आधार कार्ड लॉन्च किया गया है, जिसमे आपके आधार कार्ड की क्वालिटी काफी अच्छी रहती है, तथा इस आधार कार्ड को बहुत लोग ऑनलाइन आर्डर कर रहे है, जिसके बाद उनका आधार कार्ड 7 से 15 दिन में ही घर पर पहुंच जाता है,
यदि आप अपनी PVC आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको बस कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जिसके बाद आप PVC आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, चलिए तो पहले ये जानते है, की आखिर pvc आधार कार्ड क्या होता है,
PVC Aadhar Card Online से संबंधित संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | आधार कार्ड |
लॉन्च किया गया | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://uidai.gov.in/ |
pvc आधार कार्ड क्या होता है,
यह भी (PVC Aadhar Card) आधार कार्ड का ही समरूप है, यानी यह भी हूबहू आधार कार्ड का एक कॉपी है, इसमें भी आधार कार्ड की ही तरफ 12 अंक होते हैं, आप इसे आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट PVC Aadhar Card Order कर सकते हैं, इसके बाद PVC Aadhar Card Online आपके घर डाक के द्वारा आ जाएगा।
pvc आधार कार्ड के क्या उपयोग होते है ?
दोस्तों आज के समय में pvc आधार कार्ड के कई उपयोग होते जो इस प्रकार है,
- बैंक खाता खोलने के लिए
- पहचान पत्र के रूप में
- सिम खरीदने के लिए
- पासपोर्ट के रूप में
- पैन कार्ड आवेदन करने के लिए
pvc आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
- pvc आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://www.uidai.gov.in/ यह है
- अब आपके सामने आधार की वेबसाइट का होम पेज खोल जायगे, जिसके बाद आपके सामने Order Aadhaar PVC Card का बिकल्प आयगे, आपको इसी पर क्लिक करना देना है,
- अब आपकी स्क्रीन पर आधार संख्या डालने का बिकल्प खुलकर सामने आयगे, जिसके आपको अपने आधार कार्ड की 12 अंको की संख्या को दर्ज कर देना है, फिर इसके बाद दिया गया कैप्चा कोड डालना होगा,
- इसके बाद यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है, तो आपको My mobile number is not registered इस पर क्लिक नहीं करना है, अन्यथा My mobile number is not registered क्लिक करना है
- इसके बाद सेंड otp पर क्लिक करना है, और आपको otp सत्यापित करने के बाद आपको pvc आधार कार्ड का 50 रुपये ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, जो की आप अपने फ़ोन पे पेटम या गूगल पे से कर सकते है,
इस तरह से आप बड़े ही आसानी से pvc आधार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
PVC Aadhar Card Status कैसे देखें ?
- pvc आधार कार्ड स्टेटस देखने के लिए आपको आधार कार्ड की ओफ्फिकल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://www.uidai.gov.in/en/ है
- अब आपको Check Aadhaar PVC Card Status पर क्लिक करना है,
- जब भी अपने pvc कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया होगा, तब आपके मोबाइल नंबर पर SRNs नंबर आया होगा,
- आपको बही यहाँ पर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके pvc आधार कार्ड का स्टेटस आ जायगा,
- इस तरह से आप बड़े ही आसानी चेक कर सकते है