(PMJDY) Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023: के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे, मिलेंगे 10000 रुपये

(PMJDY) Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023 , pmjdy.gov.in,| प्रधानमंत्री जन धन योजना आवेदन ऑनलाइन | PMJDY Account SBI | PM‎ Jan Dhan Yojana Account Online Apply | PMJDY List 2022-23 | जन धन योजना लिस्ट pmjdy.gov.in beneficiary status

वर्तमान समय राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार दोनों मिलकर देश कई योजनाओं को शुरू कर रही है, जिससे की लोगो को इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके, इसी के चलते देश के प्रधान मंत्री के तरफ से Pradhanmantri Jan Dhan Yojana शुरू की गयी है, इस योजना को प्रधान मंत्री के द्वारा 15 अगस्त 2014 को शुरू किया गया है.

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं नामतः, बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो।

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023 Highlights

योजना का नामPradhan Mantri Jan Dhan Yojana
Short FormPMJDY
Launch Date28th August 2014
Launched ByPM Narendra Modi
Scheme CategoryCentral Govt
उद्देश्यदेश के हर नागरिक के पास बेंक खाता हो
आधिकारिक वेबसाईटpmjdy.gov.in
विभागMinistry of Finance
लाभार्थीभारतीय नागरिक
योजना स्टैटसअभी चालू है
आवेदन मोडOnline / Offline

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023

इस योजना को मुख्या रूप से उन लोगो के लिए चलाया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है, तथा जो गरीब है, उनके लिए यह योजना काफी लाभदायक होगी, क्युकी इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी के खाता खुलवाने के बाद किसी वजह से मृत्यु हो (An eligible beneficiary dies due to opening of account ) जाती है तो केंद्र सरकार द्वारा लाभार्थी के परिवार को 30,000 रूपये का अतिरिक्त बीमा कवर भी (The central government will also provide an additional insurance cover of Rs 30,000 to the beneficiary’s family.) दिया जाएगा।

जनधन खाता धारको को सरकार देगी 10 हजार रुपए

प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से देश में 47 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं। सरकार द्वारा जन धन खातों के धारकों को 10 हजार रुपए देने जा रही है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लोगो को इनकी शाखा में जाकर खाता खुलवाना होगा, तब इस योजना का लाभ दिया जायगा, PMJDY के तहत 28 अगस्त 2014 से लेकर 2022 तक इन 8 सालों में 46 करोड से भी अधिक बैंक खाते खोले जा चुके हैं। जिनमें 1.74 लाख करोड़ रुपए जमा हैं। सीतारमण जी ने बताया है कि इस योजना की सहायता से देश के 67% ग्रामीण आबादी की पहुंच अब बैंकिंग सेवाओं तक हो चुकी है। इसके अलावा 56% महिलाओं ने भी जनधन खाते खुलवाए हैं।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के पूरे हुए 7 साल

यह योजना गरीब लोगो के लिए काफी लाभदायक है, क्युकी यदि आप प्रधान मंत्री जान धन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाते है तो इसमें आपको काफी अच्छा ब्याज भी दिया जाता है, यह एक जीरो बैलेंस खाता है, इसलिए इस खाता को गरीब से गरीब लोग भी खुलवा सकते है. आज जब इसके 7 साल पूरे हुए है तो पीएम मोदी ने ट्वीट (tweet) कर लोगों को बधाई दी और इस योजना से जुडी मुख्य बाते सभी नागरिको के सामने रखी। प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि इस योजना का मकसद उन लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना था जो इससे वंचित थे। यह पहल गेमचेंजर साबित हुई है |

इस योजना से जुड़े विशेष लाभ निम्नाजनुसार हैं (Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023)

  • जमा राशि पर ब्याज।
  • एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
  • कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
  • भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा।
  • छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
  • प्रधान मन्त्री जन धन योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
  • प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana का अकाउंट कैसे खुलवाए ?

जन धन योजना का खाता खुलवाना काफी आसान है, यदि आप इस योजना का खाता खुलवाने के इक्छुक है तो आपको इसके लिए सबसे पहले आपकी नजदीकी बैंक शाखा जाना होगा, जहा से आप इस योजना का खाता बड़े ही आसानी से खुलवा सकते है, बस इसके लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होगी, जो की हम इस लेख में बतायगे,

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023) के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड,
  • वोटर पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023 के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते है तो उन्हें अपनी नज़दीकी बैंक में जाना होगा ।बैंक में जाने के बाद आपको वहाँ से जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना । आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी । सभी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सलग्न करने होंगे और भरे हुए आवेदन फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा ।इसके बाद अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की कारवाही पूरी होने पर आपका जन धन खाता खुल दिया जायेगा।

सारांश :-

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023 आज के इस लेख में हमने जाना की आप कैसे प्रधान मंत्री जन धन योजना से जोड़ सकते है, तथा इसके लाभ के बारे में भी हमने आपको पूरी जानकारी दी है, ताकि आप इस योजना से जोड़कर इसका लाभ प्राप्त कर सके, तथा हमने इस बात की भी जानकारी दी है की आप इस योजना के अंतर्गत अपना जीरो बैलेंस खाता कैसे खुलवा सकते है.

1 thought on “(PMJDY) Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2023: के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे, मिलेंगे 10000 रुपये”

Leave a Comment