Padho Pardesh Yojana 2023:- वर्तमान समय में केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों मिलकर यह प्रयास कर रही है की ज्यादा से ज्यादा गरीब परिवार के बच्चो के लिए योजना निकाली जाये, जिससे की वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके, इसलिए सरकार की तरफ कई महत्वपूर्ण योजनाए चलायी जा रही है, जिनमे से एक Padho Pardesh Yojana 2023 है, जिसके तहत अल्पसंख्यकों तथा जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर है,
उनके लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस योजना की शुरुवात की गयी है, वर्तमान समय में आज भी ऐसे कई बच्चे है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना देखते है, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं होते है की वे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके, इसी को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से padho pardesh yojana को चलाया जा रहा है, जिसका लाभ आप भी ले सकते है.
Padho Pardesh Yojana 2023 क्या है ?
पढो परदेश योजना ( Pado Pardesh Yojana) का शुभारम्भ देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सन 2013 -2014 किया गया था, जिसका उद्देश्य बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए चलाई गयी है. योजना के अंतर्गत सरकार छात्रों द्वारा लिए गए ॠण के ब्याज दर पर 100% सब्सिडी देगी।
Padho Pardesh Yojana 2023 – Overview
आर्टिकल का नाम | पढ़ो परदेश योजना |
योजना से सम्बंधित विभाग | अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ,भारत सरकार (ministry of minority affairs) |
योजना का उद्देश्य | अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना |
योजना श्रेणी | केंद्र स्तर योजना |
योजना शुरुआत वर्ष | 2013 -14 |
लाभार्थी | देश के सभी अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र |
लाभ | परदेश में उच्च शिक्षा हेतु छात्रों को ऋण प्रदान करना और उस ऋण पर सब्सिडी देना |
Padho Pardesh Yojana 2023 (ELIGIBILITY CRITERIA)
- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए .
- अतः इस योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति ले सकते है, जो भारत का रहने वाला हो,
- इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय जैसे (मुस्लिम, सिक्ख ,जैन ,ईसाई,पारसी,बौद्ध) आदि ले सकते है.
- इस योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने हेतु ही इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को लोन मिलेगा।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक उच्च शिक्षा यानी Phil, PHD,MBA,PG,Diploma का विद्यार्थी होना चाहिए।
- आवेदक की वार्षिक आय 600000 या इससे कम होनी चाहिए।
- देश के अल्पसंख्यक छात्र केवल 2000000 रुपए तक के लिए की कर्ज पर सब्सिडी ले सकेंगे।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- लोन एप्लीकेशन फॉर्म
- आय प्रमाण पत्र
- अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
- एडमिशन और कोर्स से संबंधित पेपर्स
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
Padho Pardesh Yojana 2023 के तहत ॠण लेने हेतु मान्यता प्राप्त बैंक
- भारतीय बैंक एसोसिएशन (IBA)
- कॉपरेटिव बैंक ( Co–Operative Bank)
- प्राइवेट बैंक
- पब्लिक सेक्टर बैंक आदि जो भी भारतीय बैंक एसोसिएशन से जुड़े हो।
Padho Pardesh Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदन कैसे करें ?
- इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले जहा आप पढने के लिए जा रहे है, वहा के मान्यता प्राप्त कॉलेज में से Allotment पत्र लेकर आपको किसी भी सरकारी बैंक में जाकर पढ़ो परदेश योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- यहाँ से आपको एक फॉर्म दिया जायगा, जिसे आपको बड़े ही ध्यान पूर्वक भरना होगा,
- तथा इसमें मागे जाने वाले सभी दस्तावेजों को अटैच करके उसी बैंक में जमा करना होगा,
- तथा वहा से रशीद प्राप्त करनी होगी.
- इस तरह से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है