odisha nursing officer online form 2023: Nursing Officer की 7483 पदों भर्ती, यहाँ जाने पूरी जानकारी.

odisha nursing officer online form 2023 |Odisha Nursing Officer Recruitment 2023 | Odisha Nursing Officer Vacancy 2023

odisha nursing officer online form 2023:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस लेख में जिसमे आज हम आपको बतायगे, odisha nursing officer online form 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. नर्सिंग फील्ड से जुड़े कैंडिडेट्स के लिए बहुत अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. क्युकी ओडिसा सरकार की तरफ हेल्थ डिपार्टमेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली हैं.ओडिशा अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है, यदि आप भी इस सरकारी नौकरी को पाना चाहते है, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देंगे.

Odisha nursing officer online form 2023 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामOdisha Nursing Officer Recruitment 2023
भर्ती बोर्ड का नाम Odisha Sub- Ordinate Staff Selection Commission OSSSC
पद का नामODISHA NURSING OFFICER
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीALL CATAGERI
लेख का नामodisha nursing officer online form 2023
पदों की संख्या7000 पद
आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ )

आवेदन की शुरुआत27/01/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़17/02/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि17/02/2023
फॉर्म सुधार अंतिम तिथि17/02/2023
Exam Date Start19/03/2023
Admit Card AvailableBefore Exam

Vacancy Details Total Post : 7483

PostCategoryMaleFemale
Nursing OfficerGen26001142
SEBC583258
SC848368
ST1176508
Total52072276

आयु सीमा:-

नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

शैक्षिक योग्यता : Document – (दस्तावेज)

कैंडिडेट्स जीएनएम/बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा होल्डर होने के साथ 12वीं पास होना चाहिए. 
कैंडिडेट्स को राज्य में नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए. 
इसके अलावा विज्ञापन की तारीख के अनुसार वैलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए, जिसे ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा. 

आवेदन फीस :-

  • Gen / OBC / EWS : Rs. 100/-
  • SC / ST : Rs. 0/-
  • Pay Exam Fee Online Debit Card, Credit Card, NET Banking Mode.

Download Notification:-

यदि आप इस भर्ती का नोटिफकेशन को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको इस लिंक पर Click Here करना होगा, जहा से आप इसके ओफ्फिकल वेबसाइट को देख सकते है

जानें कितनी मिलेगी सैलरी
नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 29,200 – 92,300 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.  

Odisha Nursing Officer Recruitment 2023 के लिए ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन ?

  • यदि आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसकी लिंक https://www.osssc.gov.in/Public/Pages/Post_detail_information.aspx हैं.
  • इसके बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जायगे,
  • जिसके बाद यदि आप पहले से इसके रजिस्डर्ड यूजर है तो उस पर क्लिक कर देना है, यदि नहीं है तो न्यू यूजर पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर सामने आ जायगा,
  • इस तरह से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बड़े ही आसानी से कर सकते है.

1 thought on “odisha nursing officer online form 2023: Nursing Officer की 7483 पदों भर्ती, यहाँ जाने पूरी जानकारी.”

Leave a Comment