Namo E Tablet Yojana Registration Online 2023: मात्र 1000 रुपये में यहाँ से पाए नमो ई-टेबलेट, यहाँ जाने पूरी जानकारी

||Namo E Tablet Yojana Registration Online 2023 ,Namo E Tablet Scheme  For A Student, Namo E-Tablet Student Registration, Namo Tablet Specification, Namo 1000 Rupees Tablet Specification And Buy Online, Tablet Scheme For Student, Namo E Tablet Rs 1000 Buy Online, Namo E Table Sahayata Yojana Application Process ,Namo Tablet Registration ||

वर्तमान समय में मोदी सरकार भारत को डिजिटल बनाने के लिए ज्यादा जोर दी रही है, इसके लिए सरकार कई अहम कदम भी उठा चुकी है, भारत को डिजिटल बनाने में सबसे ज्यादा अहम रोल हमारे देश के छात्र – छात्राओं का होता है, इसलिए शिक्षा जगत में एक क्रांति लाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा Namo Tablet Yojana की शुरुआत की गई है , जिससे की राज्य में रहने वाले छात्रों के लिए कम कीमत पर अच्छी टेबल उपलब्ध हो सके, इसलिए इस योजना की शुरुवात की गयी है.

यह योजना गुजरात सरकार की तरफ से चलाई जा रही है, जिसके लिए गुजरात राज्य में रहने वाले सभी छात्र इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रशन कर सकते है, इसके लिए सरकार की तरफ से एक ओफ्फिसाइल वेबसाइट भी लॉन्च की गयी है, जो की इस प्रकार है, digitalgujarat.gov.in इस योजना के आ जाने के बाद छात्र टेबलेट खरीद सकते है, इसके लिए उन्हें कोई ज्यादा पैसे भी नहीं देने होंगे,

क्या है Namo E Tablet Yojana Registration Online 2023

सरकार की namo tablet yojana टैबलेट के माध्यम से आधुनिक शिक्षा के नए रास्ते खोलने वाली वक अत्यधिक सराहनीय एवं डिजिटल भारत के तहत एक ओर नई योजना है। बजट 2019-20 में, राज्य सरकार ने नमो टैबलेट वितरण योजना के लिए 252 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। Namo E Tablet yojna के अंतर्गत छात्रों को कम कीमत पर टेबलेट उपलब्ध कराई जाती है.

वर्तमान समय में ज्यादातर बच्चे मोबाइल के जरिये ही पढ़ाई करते है, इसके अलावा डिजिटल बनाने में मोबाइल का अहम रोल होता है, इसलिए इस योजना के अंतर्गत गुजरात राज्य में रहने वाले सभी छात्रों के लिए कम कीमत पर टेबलेट उपलब्ध कराई जायगी, जिससे की उन्हें पढ़ाई करने में कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े.

यदि आप नमो e टेबलेट लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने कॉलेज या शैक्षणिक संस्था जहां अपने सना तकिया पॉलिटेक्निक डिग्री लेने के लिए एडमिशन कराया है वहां संपर्क करना होगा। जिसके बाद आप collage में संपर्क कर सकते है नमो ई टेबलेट योजना के बारे में, इसके बाद आपको कॉलेज में ही 1000 रुपये में टेबलेट मिल जायगी,

Namo E Tablet Yojana Highlights

योजना का नामनमो टेबलेट योजना 2022 (નામો ટેબ્લેટ યોજના)
Name In EnglishNamo E-Tablet Yojana
राज्य का नामगुजरात
द्वारा लॉन्चविजय रुपाणी
आधिकारिक वेबसाईटdigitalgujarat.gov.in/Tablet.aspx
लाभार्थीछात्र
उद्देश्य1000 रुपये मैं टेबलेट प्रदान करना
हेल्पलाइन नंबर079-26566000
आवेदन मोडऑनलाइन
Registration FY2022
विभागशिक्षा विभाग गुजरात सरकार

नमो टैबलेट योजना के लिए ये है पात्रता (Namo E Tablet Yojana 1000 Rupees?)

  • छात्र छात्र गुजरात की स्थाई निवासी होना चाहिए,
  • वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होना चाहिए.
  • यह योजना केवल गरीब लोगो के लिए है, अतः आवेदन गरीब रेखा से निचे होना चाहिए.
  • आवेदक को कॉलेज या पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में 1 वर्ष में प्रवेश लेना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण
  • आधार कार्ड
  • 12 वीं पास करने का सर्टिफिकेट
  • स्नातक पाठ्यक्रम या पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में प्रवेश की पुष्टि करने के लिए प्रमाण पत्र
  • गरीबी रेखा से नीचे आने का प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र

Namo E-Tablet Specification And Features?

Tablet BrandAcer / Lenovo
Display7 Inch HD Display
ProcessorQuad-Core 1.3 Ghz
RAM2 GB
Memory16 GB Internal / 64 GB Expandable Micro SD
Battery3450 mAh
Weight< 350 gms
SIM4G Micro Single SIM
Voice CallingLTE Supported
Camera5 MP Rear and 2 MP Front
Operating SystemAndroid 7.0 (Nougat)
Tablet PriceRs. 8000-9000

ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन Namo E Tablet Yojana के लिए

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने collage से जानकारी लेना होगी,
  • जिसके बाद संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार इसका रजिस्ट्रशन कर सकते है.
  • इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर सामने आ जायगा, जिसे collage की तरफ से भरा जायगा,
  • इसके बाद आपको इस योजना के लिए 1000 रुपये पे करने होंगे, जोकि यह इसकी आवेदन फी होनी
  • इस तरह से आप इस योजना से बड़े ही आसानी से जोड़ सकते है.

Namo E-Tablet Yojana Helpline Number ?

Namo E-Tablet Yojana से सम्बंधित कोई भी जानकारी के लिए आप इस हेल्पलाइन नंबर 079 2656 6000 पर सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं । तथा इस योजना के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है.

1 thought on “Namo E Tablet Yojana Registration Online 2023: मात्र 1000 रुपये में यहाँ से पाए नमो ई-टेबलेट, यहाँ जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment