MP Bhulekh Portal 2023: इस नई वेबसाइट के जरिये नाम से निकले खसरा खतौनी, यहाँ जाने पूरी जानकारी

MP Bhulekh Portal 2023:- MP Bhulekh Land Record 2023 ऑनलाइन कैसे देखें @ mpbhulekh.gov.in, मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल पर खसरा खतौनी नकल भू नक्शा ऑनलाइन चेक & डाउनलोड

वर्तमान समय सभी राज्य मिलकर यह कोसिस रहे है, की देश को डिजिटल कैसे बनाये जाये, इसलिए राज्य तथा केंद्र सरकार दोनों मिलकर राज्यों में कई ऐसे कार्य कर रही है, जिससे की देश को डिजिटल बनाया जा सके, इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से MP Bhulekh Portal 2023 को लॉन्च किया गया है, जिसकी सहायता से आप अपनी जमीन का खसरा तथा खतौनी बड़े ही आसानी से निकल सकते है. इसके अलावा आप इस पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन का नक्शा भी निकल सकते है.

इतना ही नहीं आप इस पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन का खसरा खतौनी नाम के जरिये भी निकल सकते है, जिसके जानकारी आज के इस आर्टिकल हम आपको विस्तार देंगे, ताकि आप भी अपनी जमीन का खसरा खतौनी नाम के जरिये निकल सके,

MP Bhulekh Portal 2023: Key Highlight

आर्टिकल का नामMP Bhulekh
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार द्वारा
विभागराजस्व विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यभूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना
राज्यमध्य प्रदेश
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpbhulekh.gov.in/  

MP Bhulekh land Record 2023

आज से कुछ वर्षो पहले जमीन की नक़ल या खसरा खतौनी हाथ के लेखो हुए रहते है, लेकिन बदलते समय के कारण राजस्व विभाग द्वारा मध्य प्रदेश के सभी उम्मीदवार अपनी जमीन से जुड़े सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए 4 अगस्त 2020 से एमपी सरकार द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसलिए अब आप अपनी जमीन से सम्बंधित किसी भी प्रकार का दस्तावेज ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है,

यदि आप इस वेबसाइट पर से अपने जमीन से सम्बंधित दस्तावेजों को प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसका पंजीयन करना होगा, तथा इसका आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जिसके बाद इस पोर्टल के माध्यम से जमीन से सम्बंधित दस्तावेज प्राप्त कर सकते है.

MP के वे सभी जिले जिनका भूलेख रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है

Agar Malwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

MP Bhulekh Portal 2023  के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस पोर्टल के माध्यम से आप जमीन से संबंधित विवरण को ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • इस पोर्टल के आ जाने के बाद आपको जमीन की नक़ल या खसरा खतौनी लेने के लिए किसी सरकारी दफ्तर जाने की जरुरत नहीं है.
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप जमीन की खसरा खतौनी नक्सा इत्यादि दस्तावेजों देख सकते है, तथा इनका प्रिंटआउट भी ले सकते है.
  • स पोर्टल के माध्यम से जमीन की वैधता का पता लगाया जा सकता है।

एमपी भूलेख में पब्लिक पंजीकरण ऐसे करें?

  • इसके लिए आपको सबसे इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसकी लिंक https://mpbhulekh.gov.in/mpbhulekh.do है,
  • इसके बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जायगे,
  • यहाँ आपको ragistar as public user पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर सामने आ जायगा,
  • जिसे आपको बड़े ही ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • अब यहाँ आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना होगा,
  • और आप इस तरह इसके लिए पब्लिक पंजीयन कर सकते है,

MP Bhulekh पर भू-अभिलेख में खसरा, खतौनी, नक्शा कैसे देखें?

  • यदि आप अपनी जमीन का खसरा या खतौनी या नक्शा चेक करना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://mpbhulekh.gov.in/mpbhulekh.do है,
  • अब आपको search पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने भू-अभिलेख का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने एक पॉपअप स्क्रीन में एक massage दिखाई देगा, जहा आपको yes पर क्लिक कर देना है,
  • इसके बाद पूछी गयी जानकारी को भरना होगा, जैसे जिला, तहसील, गॉव इत्यादि,
  • इसके बाद यदि आपके पास पहले से खसरा नंबर उपलब्ध है, तो आपको खसरा संख्या पर क्लिक करना होगा,
  • यदि आपके पास पहले से खसरा संख्या नहीं है, तो फिर आपको भू स्वामी पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे नाम आ जायगे, इसके जो भी आपका नाम हो उसे सेलेक्ट करना होगा,
  • फिर आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आप यहाँ से भूमि का विवरण चेक कर सकते है,
  • यहाँ आपके सामने सामने खसरा तथा खतौनी और नक्सा तीनो सामने आ जायगे, जिसे भी आपको देखना हो, उसपर क्लिक कर देना है,

1 thought on “MP Bhulekh Portal 2023: इस नई वेबसाइट के जरिये नाम से निकले खसरा खतौनी, यहाँ जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment