Labour Card Kaise banaye 2023|Labour Card Kaise Banaye,labour card kaise banaye,shramik card kaise banaye,labour card kaise apply kare,labour card online apply,csc se labour card kaise banaye,labour card,labour card kaise banta hai,labour card apply online,labour card kaise banaen,labour card ke fayde,majdur card kaise banaye,cg labour card kaise banaye:
जैसा की मित्रो आप सभी को जानकारी को है की उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से राज्य के सभी मजदूरी के Labour Card बनाये जा रहे है, जिससे की उनको कई सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके, इसी उद्देश्य के साथ यह कार्ड बनाये जा रहे है, लेकिन कई लोग ऐसे है जो यह कार्ड नहीं बनवा पते है, या उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए आज के इस लेख में हम आपको इस कार्ड केबारे में पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप सभी इस कार्ड को आसानी से बना सके,
उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से लेबर कार्ड बनवाने हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है! अब आप बिना भाग-दौड़ के घर बैठे ही अपना लेबर कार्ड बनवा सकते है! यदि आप भी अपना लेबर कार्ड बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पिक्रिया को अपनाना होगा, जिसके बारे में हम आपको आगे के लेख में जानकारी देंगे,
Labour Card Kaise banaye 2023 महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | श्रमिक कार्ड योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | राज्य सरकार द्वारा |
योजना का उद्देश्य | मजदूरों को योजना की सुविधा देना |
लाभार्थी | श्रमिक वर्ग के परिवार |
आवेदन मोड़ | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | uplabour.gov.in |
Eligibility For Labour Card
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो!
- आवेदक श्रमिक होना चाहिए!
- साथ श्रमिक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए!
- और आवेदक का अपना बैंक खाता होना चाहिए! जो कि उने आधार कार्ड से लिंक हो!
Documents For Labour Card
- Aadhar card,
- PAN card,
- bank account passbook,
- domicile certificate of the state,
- income certificate,
- caste certificate,
- passport size photo,
- Ration card,
- mobile number
Labour Card Kaise banaye 2023 में जाने आसान तरीका ?
- इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,
- यहाँ आप इसके होम पेज पर आने के बाद आपको श्रमिक पंजीयन-आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अब आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर सामने आ जायगा,
- जिसे आपको बड़े ही ध्यान पूर्वक भरना होगा,
- इसके बाद आपको इसमें मागि जाने वाली सभी जानकारियों को पूरा भरना होगा,
- जिसके बाद आपको अंत में इस फॉर्म को सबमिट करना होगा,
- और आपको रसीद प्राप्त करनी होगी,
- इस तरह से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन बड़े ही आसानी से कर सकते है.