कैसे ऑनलाइन खुलवाए अपना PM Jan Dhan Account ? , यहाँ से खुलवाए अपना जनधन अकाउंट

PM Jan Dhan Account :- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करे की PM Jan Dhan account कैसे खुलवाए, तथा इसे खुलवाने के क्या क्या फायदे होते है, जैसा की आप सभी को पता है, सरकार की तरफ कई योजनाए चलाई जा रही है, जिसकी हमें जानकारी भी नहीं होती है, इस वजह से कई लोग योजना से जोड़ने में असमर्थ है, ऐसे सरकार की तरफ PM Jan Dhan account योजना चलाई जा रही जिसमे आप जोड़कर अपना जनधन का खाता खुलवा सकते है,

इस खाते को खुलवाने के कई फायदे होते है, जैसे की आप इस खाते को 0 से खुलवा सकते है, जबकि अन्य किसी बैंक का खाता लगभग 5 हजार रुपये से खुलता है, ऐसे कई लोग है, जिन्हे अभी इस बात की जानकारी नहीं होती है, यह खाता आखिर कहा खुलवाए, लेकिन आज के इस आर्टिकल में में आपको बताउगा, PM Jan Dhan account के बारे में पूरी जानकारी दुगा, प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) की साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की है,

प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PM Account Opening Scheme ) शुरू होने के बाद देश के करीब 40 करोड़ लोग देश के बैंकिंग सिस्टम से जुड़े है ! अर्थात इस योजना के शुरु होने के बाद से लेकर अब तक करीब! 40 करोड़ प्रधानमंत्री जन धन खाते ( PM Jan Dhan Account ) खोले जा चुके है,

PM Jan Dhan account के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ?

  • PM Jan Dhan account योजना केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही है, तथा इस योजना में कोई भी विक्ति अपना खाता खुलवा सकता है,
  • इस योजना में आपका बैंक खाता खोला जाता है, जो की आपका सेविंग अकाउंट होता है,
  • इस योजना में कोई विक्ति अपना सेविंग अकाउंट खोलवा सकता है,
  • इस योजना में लगभग अभी तक 41 करोड़ से भी ज्यादा खाते खोले जा चुके है,
  • कोई भी विक्ति इस योजना में अपना खाता ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरह से खोल सकता है,

PM Jan Dhan account खोलवाने के फायदे ?

  • प्रधान मंत्री जनधन योजना में खोले गए खाते, सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है,
  • इस योजना के अंतर्गत खोले गए खाते आवास योजना , उज्ज्वला योजना सबसिडी राशी , पेंशन योजना , विकलांग पेंशन योजना जैसे अन्य सभी प्रकार की सरकारी योजनओं की राशी प्राप्त कर सकते है
  • केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PM Account Opening Scheme ) में खोले जाने वाला प्रधानमंत्री जन धन खाता ( Pradhan Mantri Jan Dhan Account ) जीरो बैलेंस का खाता होता है,

PM Jan Dhan account खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

  • आधार कार्ड :
  • वोटर कार्ड
  • पैन कार्ड
  • _ आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप अपना अकाउंट ऑनलाइन भी खोल सकते है, इसके लिए आपको PM Jan Dhan account की ऑफिशल वेबस्टी पर जाना होगा,

PM Jan Dhan account कैसे खोलवाये ?

इस खोते को ऑफलाइन खोलवाने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी कीओस्क बैंक जाना होगा,
वह उनके कहना होगा की _ PM Jan Dhan account खोलवाना है, तो वह आपका इस योजना में सेविंग अकाउंट खोल देंगे, इसके बाद आप इस योजना से जोड़ सकते है

Leave a Comment