(JSY) Janani Suraksha Yojana 2023: आवेदन कैसे करे, जाने पूरी प्रोसेस

Janani Suraksha Yojana 2023 , janani suraksha yojana , janani suraksha yojana ka uddeshy likhiye , janani suraksha yojana benefits , janani suraksha yojana ppt , janani suraksha yojana in hindi , janani suraksha yojana upsc , janani suraksha yojana scheme , janani suraksha yojana ka uddeshy kya hai , janani suraksha yojana pdf , janani suraksha yojana logo , janani suraksha yojana amount , janani suraksha yojana online registration , what is janani suraksha yojana , janani suraksha yojana form , janani suraksha yojana mp , janani suraksha yojana ka uddeshy , janani suraksha yojana form pdf , benefits of janani suraksha yojana , janani suraksha yojana in marathi , janani suraksha yojana was launched on , when the janani suraksha yojana was launched , pradhanmantri janani suraksha yojana ,

जननी सुरक्षा योजना (Janani Suraksha Yojana 2023)

नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के लेख में जिसमे आज हम बात करेंगे, जननी सुरक्षा योजना के बारे में, हमारे देश की सरकार नवजात शिशु तथा गर्भवती महिलाओं की स्तिथि में सुधार के लिए भारत सरकार समय समय कई योजना लागु करता है, जिन्ही में एक है, जननी सुरक्षा योजना जननी सुरक्षा योजना (JSY) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक सुरक्षित मातृत्व हस्तक्षेप है।

इसे गरीब गर्भवती महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है। माननीय प्रधान मंत्री द्वारा 12 अप्रैल 2005 को शुरू की गई यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में लागू की जा रही है, जिसमें कम प्रदर्शन करने वाले राज्यों (एलपीएस) पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Janani Suraksha Yojana 2023

जेएसवाई एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जो नकद सहायता को डिलीवरी और डिलीवरी के बाद की देखभाल के साथ एकीकृत करती है। योजना ने सरकार और गर्भवती महिलाओं के बीच एक प्रभावी कड़ी के रूप में मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) की पहचान की है।

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को दो श्रेणियों में बांटा गया है। जिसके आधार पर उन्हें सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। यह श्रेणियां कुछ इस प्रकार है:-

आर्टिकलJanani Suraksha Yojana 2023
विभागराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
वर्ष2023
लाभार्थीगर्भवती महिलाएं
लाभगरीब गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि का लाभ प्राप्त
उद्देश्यगरीब गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध करवाना
आवेदनऑफलाइन ,ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटnhm.gov.in
पीडीऍफ़ फॉर्मयहाँ से डाउनलोड करें

Janani Suraksha Yojana के अंतर्गत नकद सहायता

ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाएं:- ऐसी गर्वबती महिलाये जो ग्रामीण इलाके में रहती है, और गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है, उनके लिए इस योजना के अंतर्गत ₹1400 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, High-performing स्टेट के लिए महिला को ₹700 एवं आशा को ₹200 की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त इस योजना के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता जो देलेवारी के समय मदद करती है, उनके सरकार की तरफ प्रसव के बाद सेवा प्रदान करने के लिए ₹300 दिए जाएंगे।

शहरी क्षेत्रों की गर्भवती महिलाएं:- इस योजना के अंतर्गत शहरी इलाके में गरीब गर्वबती महिलाये प्रसव के समय पर ₹1000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, High-performing स्टेट के लिए महिला को ₹600 एवं आशा को ₹200 की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा आशा सहयोगी को प्रसव प्रोत्साहन के लिए ₹200 प्रदान किए जाएंगे और प्रसव के बाद सेवा प्रदान करने के लिए ₹200 प्रदान किए जाएंगे.

संस्थागत प्रसव के लिए नकद सहायता (रुपये में)

माताओं की विभिन्न श्रेणियों के लिए नकद पात्रता इस प्रकार है:

वर्ग ग्रामीण क्षेत्र   कुल शहरी क्षेत्र  कुल
 माँ का पैकेजआशा का पैकेज* माँ का पैकेजआशा का पैकेज**(राशि रुपये में)
एलपीएस1400600200010004001400
एचपीएस70060013006004001000
  • *आशा पैकेज रु. ग्रामीण क्षेत्रों में 600 रुपये शामिल हैं। एएनसी घटक के लिए 300 और रुपये। संस्थागत प्रसव की सुविधा के लिए 300।
  • **आशा पैकेज रु. शहरी क्षेत्रों में 400 रुपये शामिल हैं। एएनसी घटक के लिए 200 और रुपये। संस्थागत प्रसव की सुविधा के लिए 200।

जननी सुरक्षा योजना के उद्देश्य :-

इस योजना को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य गरीब गर्भवती महिलाओं के बीच संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से लागू किया गया था, इसके अलावा जो भी महिलाये आर्थिक रूप कमजोर है, उनके लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाये, योजना के माध्यम से नवजात शिशु एवं गर्भवती महिला की देखरेख के लिए आर्थिक सहायता राशि का लाभ भी प्रदान की जाती है,

आज भी ऐसे कई गॉव है, यहाँ पर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता अभी भी काफी कम है, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है, ताकि गरीब गर्वबती महिलाओ को इसका लाभ प्राप्त हो सके, जिससे वे अपने बच्चे की अच्छे से देख भल कर सके, इसी उद्देश्य के साथ इस योजना को शुरू किया गया.


जेएसवाई (janani suraksha yojana benefits) की महत्वपूर्ण विशेषताएं

यह योजना गरीब गर्भवती महिलाओं पर केंद्रित है, जिन राज्यों में संस्थागत प्रसव दर कम है, अर्थात्

  • उत्तर प्रदेश,
  • उत्तराखंड,
  • बिहार,
  • झारखंड,
  • मध्य प्रदेश,
  • छत्तीसगढ़,
  • असम,
  • राजस्थान,
  • उड़ीसा और जम्मू और कश्मीर राज्य।
  •  जहां इन राज्यों को लो परफॉर्मिंग स्टेट्स (LPS) का नाम दिया गया है, वहीं बाकी राज्यों को हाई परफॉर्मिंग स्टेट्स (HPS) का नाम दिया गया है।

Janani Suraksha Yojana 2023 के दस्तावेज़

  • आवेदिका का आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • पते का सबूत
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जननी सुरक्षा कार्ड
  • सरकारी अस्पताल द्वारा जारी डिलीवरी सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

जननी सुरक्षा योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक गर्भवती महिलाये Janani Suraksha Yojana 2023 के तहत सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त करना चाहती है तो वह उन्हें सबसे पहले Ministry of Health and Family Welfare, Government of India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जननी सुरक्षा योजना की Application Form PDF Download करना होगा ।

इसके बाद इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को पूरा भरना होगा, जिसके बाद आपको इस फॉर्म अपनी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा कर देना है, इस तरह से आप इस योजना से बड़े ही आसानी से जुड़ सकते है, तथा इसका फायदा भी उठा सकते है.

Leave a Comment