Free Cycle Sahayta Yojana यूपी फ्री साइकिल योजना 2023, फ्री साइकिल सहायता योजना, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, ऑनलाइन आवेदन, हेल्पलाइन नंबर (Free Cycle Yojana UP in Hindi) (Beneficiary, Eligibility, Documents, Official Website, Application, Helpline)
क्या आप भी एक श्रीमिक है, और आप रोज काम करने के लिए 6 से 7 किलोमीटर तक टैक्सी या किसी अन्य साधन के जरिये जाते है, तो यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है, क्युकी आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे है, जिसमे आपको फ्री साइकिल प्रदान की सकती है, इस योजना का नाम Free Cycle Sahayta yojana है, इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक श्रीमिक को साइकिल प्रदान की जायगी,
यूपी फ्री साइकिल योजना ऑनलाइन डिटेल्स
योजना | यूपी मुफ्त साइकिल योजना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
किसने शुरू की है | योगी आदित्यनाथ |
लाभार्थी | श्रमिक मजदूर |
लाभ धनराशि | साइकिल खरीदने के लिए ₹3000 रुपए की सब्सिडी |
वेबसाइट | https://upbocw.in/ |
Free Cycle Sahayta Yojana 2023
वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कई महत्वपूर्ण योजनाए चलाई जा रही है, जिसमे से एक योजना Free Cycle Sahayta Yojana 2023 यह भी है, जिसके तहत गरीब परिवार के श्रमिकों को फ्री साइकिल प्रदान की जा रही है, वर्तमान समय में ऐसे कई मजदूर है, जो टैक्सी या अन्य किसी संसाधन से मजदूरी करने के लिए जाते है, ऐसे में उन्हें कई रुपये खर्च करने होते है, इसलिए इस योजना के आ जाने के बाद मजदूरों ये रुपये बच जायगे, जिससे उनकी आर्थिक स्तिथि ठीक रहेंगे, इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है.
यूपी फ्री साइकिल योजना उद्देश्य (UP Free Cycle Yojana Objective)
निर्माण कामगारों को कार्य हेतु अपने आवास से काफी दूरी तय करनी पडती है‚ जिसमें उन्हे पैदल चलना पड़ता है और अपनी सीमित आय में से धनराशि खर्च करनी पडती है। कामगारों को कार्यस्थल पर पहुंचने में सुविधा ईंधन⁄व्यय की बचत हो। इसका मूल उद्देश्य कामगारों को साइकिल की सुविधा उपलब्ध कराना है।
योजना के लाभ तथा विशेषताए
- बोर्ड द्वारा साइकिल क्रय हेतु रु० 3000 ⁄– की धनराशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी। बाकी धनराशि लाभार्थी श्रमिक द्वारा स्वंय दी जाएगी।
- भविष्य में आवश्यकता पडने पर श्रमिक स्वयं उसका सत्यापन क्षेत्रीय कार्यालय से करवायेगा तथा ऐसा न करने का उससे वसूली की कार्यवाही अपनाई जाएगी एवं उसकी सदस्यता समाप्त करने पर विचार किया जाएगा।
- इस योजना के आ जाने के बाद श्रमिकों की आर्थिक स्तिथि ठीक होगी,
- शुरुआती चरण में सरकार के द्वारा तकरीबन 4,00,000 श्रमिकों और मजदूरों को योजना के अंतर्गत साइकिल का वितरण किया जाना है।
योजना के लिए पात्रता
- श्रमिक के रूप में कम से कम 06 माह से पंजीकृत हो।
- केन्द्र अथवा प्रदेश सरकार की किसी अन्य योजना में साइकिल की सुविधा प्राप्त करने वाला पंजीकृत निर्माण श्रमिक इस योजना के अंतर्गत् पात्र नही होगा।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होने चाहिए,
- आवेदन उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो,
योजना से जोड़ने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरुरत ?
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट साइज की स्कैन की गई रंगीन फोटो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
यूपी फ्री साइकिल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- इस योजना से जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://www.upbocw.in/staticpages/cycle_plan.aspx हैं.
- यहाँ से आप इस योजना के लिए आवेदन बड़े ही आसानी से कर सकते है,
- इस ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को बड़े ही ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- अंत में इस फॉर्म मागे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा,
- इस तरह से आप इस योजान के लिए ऑनलाइन आवेदन बड़े ही आसानी से भर सकते है.
1 thought on “<strong>Free Cycle Sahayta Yojana</strong> 2023: योगी सरकार फ्री में दे रही है साइकिल, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन”