Forest Guard Vacancy 2023: के लिए 1772 MPESB Forest Guard पदों के लिए जल्दी आवेदन करे, यहाँ जाने पूरी जानकारी

Forest Guard Vacancy 2023 |एमपी वन रक्षक रिक्ति 2023 अधिसूचना पीडीएफ | एमपी फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन करें | वन रक्षक भारती पात्रता | योग्यता | आयु सीमा | आवेदन पत्र | वेतन | अंतिम तिथी।

MP वन रक्षक रिक्ति : MPPEB ने आधिकारिक वेबसाइट पर फ़ॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड और जेल प्रहरी 2022-23 के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

Forest Guard Vacancy 2023

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) फ़ॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड, जेल प्रहरी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन होना शुरू हो चुके है, युक्छुक युवा इसमें आवेदन कर सकते है, लेकिन इसमें ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको इसके सभी मापदंडो को अच्छे जरूर पद लेना चाहिए, जो इस प्रकार है

एमपी वन रक्षक भर्ती 2023 :

MPESB Forest Guard  Recruitment 2023
आयोग का नामकर्मचारी चयन मंडल,भोपाल मध्य प्रदेश
विज्ञापन संख्यानिर्दिष्ट नहीं
रिक्त पदों की संख्या1772
नौकरी का प्रकारमध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in/
नौकरी का स्थानमध्य प्रदेश

एमपी वन रक्षक रिक्ति 2023

MP Forest Guard Vacancy 2023 में यदि हम सभी पदों की संख्या की बात करे तो इसमें आपको 1772 पद है, जिसमे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यदि हम वेतन की बात करे तो इसमें आपको रु. 19500 – 62000/- रहेगी,

श्रेणी-वार वन रक्षक रिक्ति 2023 विवरण :

श्रेणी का नामरिक्त पदों की संख्या
सामान्य वर्ग (अनारक्षित)549
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग187
अनुसूचित जाति 237
अनुसूचित जनजाति373
पिछड़ा वर्ग426
योग1772

शैक्षिक योग्यता : Document – (दस्तावेज)

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से हाई स्कूल (10वीं) उत्तीर्ण किया हो। तथा इसके अलावा Height भी इसके लिए राखी गयी है, जो पुरष के लिए 163 CMS, तथा चेस्ट 79-84 CMS होनी चाहिए, यदि हम महिला की बात करे तो महिला हाइट :- 150 CMS होनी चाहिए

Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ )

आवेदन की शुरुआत20/01/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़08/02/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि08/02/2023
फॉर्म सुधार अंतिम तिथि13/02/2023
Exam Date Start11/05/2023
Admit Card AvailableBefore Exam

आयु सीमा:

वन विभाग में रिक्त पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतक आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। आयु में आरक्षण, आरक्षण वर्ग के अनुसार किया जायेगा।

आवेदन फीस

  • जनरल/Other State 560 शून्य/-
  • ओबीसी/ एससी/एसटी/ 310/- रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड KIOSK, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

एमपी वन रक्षक रिक्ति 2022 ऑनलाइन आवेदन करें

  • यदि आप वन रक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/Vyapam/examsList.aspx#parentHorizontalTab1 है,
  • इसके बाद आप इसके होम पेज पर बहुत जायगे,
  • अब आपको यहाँ “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करना होगा,
  • जिसके बाद आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर सामने आ जायगा,
  • जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • इसके बाद आपको इसका ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा,
  • इस तरह से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

एमपी वन रक्षक चयन प्रक्रिया

एमपी फ़ॉरेस्ट गार्ड, जेल प्रहरी भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक मापन परीक्षण (पीएमटी)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

Important Links

1 thought on “Forest Guard Vacancy 2023: के लिए 1772 MPESB Forest Guard पदों के लिए जल्दी आवेदन करे, यहाँ जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment