EMI Full Form in Hindi क्या होता है?| सम्पूर्ण जानकारी 2022

EMI Full Form in Hindi:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज इस आर्टिकल में जिसमे हम बात करेंगे Emi Full form in hindi ,इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आज के समय में आपने कई सारी ऐसी कंपनियां या बैंक देखी होगी जो आपको लोन के रूप में कुछ पैसे प्रदान करते हैं इसके बदले में वह आपसे किस्तों के द्वारा पैसे लेते हैं इन्हीं को हम इंग्लिश भाषा में यह माई कहते हैं जिसे हम अंग्रेजी में EMI Full Form in Hindi Equated Monthly Installment भी कहते हैं।

आपने कई बार सामान खरीदा होगा उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आपने एक मोबाइल खरीदा लेकिन आपके पास कुछ पैसे कम हैं मोबाईल खरीदने के लिए फिर आपको दुकानदार एक सलाह देता है कि आप इस मोबाइल को फाइनेंस करवा सकते हैं तो आपने उस मोबाइल को फाइनेंस करवा लिया फाइनेंस करवाते वक्त कुछ पैसे मोबाइल के आपने जमा भी कर दिए बाकी के पैसे आपको किस्तों में जमा करने होते हैं इसी को हम ईएमआई कहते हैं यह EMI कई तरह की होती है जैसे बैंक के द्वारा अगर हम पैसे निकालते हैं तो उन्हें भी हमें emi के रूप में देने होते हैं।

EMI Full Form in Hindi Emi का फुल फॉर्म:

EMI Full Form in Hindi

EMI को हम हिंदी भाषा में मासिक किस्त भी कहते हैं। जैसा कि हम हैं ईएमआई के बारे में ऊपर बता दिया है आप चाहे तो ऊपर के लेख को पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कि यह माई क्या है ईएमआई का फुल फॉर्म क्या है?

ईएमआई क्या है? (What is EMI in Hindi) :

EMI को हम सरल भाषा में इस प्रकार से समझ सकते हैं कि जब भी हम किसी महंगे सामान को खरीदते हैं और हमारे पास पैसे नहीं होते हैं तब हम उसे बजाज फाइनेंस एस क द्वारा फाइनेंस करवाते हैं आप में से बहुत से लोगों ने बजाज फाइनेंस का नाम तो सुना ही होगा दोस्तों यह आपको सामान खरीदने के बदले अपने पैसे ईएमआई के रूप में लेता है। ISI ko ham EMI kahate Hain

अगर आप अभी कि नहीं समझे हैं कि EMI क्या है तो आप इसे एक उदाहरण के द्वारा बहुत ही आसानी से समझ जाएंगे कि EMI क्या है।

EMI कैलकुलेशन कैसे करें?

अगर आप किसी बड़े सामान को मासिक किस्तों के द्वारा खरीदने जा रहे हैं तो आपको मासिक किस्त कैलकुलेशन करना अच्छे से आना चाहिए। इसके लिए हमने नीचे एक उदाहरण दिया है जिसे पढ़कर आप आसानी से समझ सकते हैं कैलकुलेशन को।

उदाहरण:- मान लीजिए आपने एक मोबाइल ₹22000 का बजाज फाइनेंस के द्वारा फाइनेंस कराया अब आपको इन पैसों को 16 महीनों के लिए फाइनेंस करवाना है या आप इसे 16 महीने में चुकाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको

22000/16 = 1375 रुपए की एक किस्त (EMI) भरनी होगी. इसी प्रकार यह के स्टाफ को प्रतिमाह जिस दिन आप को आप ने पहली किस्त भरी है उसी दिनांक को यह दूसरी किस्त भी भाई ने होगी अगर आप इसकी किस्त समय पर नहीं भरते हैं तो आपको इसका कुछ ब्याज भी देना होगा जिसे हम हिंदी भाषा में ऋण भी कहते हैं।

कई फाइनेंस कंपनी आपसे ब्याज भी लेती हैं। अगर आप किसी वस्तु या सामान को खरीदते हैं एवं उसकी मां से किस्त द्वारा पैसा झुकाते हैं तो आपको अलग-अलग बैंकों को अलग-अलग ऋण भी देना होता है।

EMI के जरिए सामान खरीदने के फायदे या लाभ:

  • EMI के द्वारा कोई भी महंगा सामान खरीदने से आपको सबसे बड़ा फायदा इस बात को होता है कि आपको पूरा पैसा एक साथ नहीं देना होता हैं। बल्कि यह पैसा मासिक किस्तों के द्वारा देना होता है जिससे आप बाकी के पैसे को कहीं भी इन्वेस्ट कर सकते हैं और मासिक किस्तों के द्वारा आप अपना पैसा पूरा चुका भी सकते हैं।
  • कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हमें कोई भी सामान खरीदना पड़ता है और हमारे पास पूरे पैसे भी नहीं होते हैं, फिर भी हम मां से किसके द्वारा कोई भी सामान खरीद सकते हैं।
  • कई बार हमें मासिक किस्त के कई सारे और फिर भी आते हैं जिनमें हमें बहुत से सामान पर छूट भी दी जाती है।
  • समय पर अपनी मासिक किस्त भरने से आपका क्रेडिट स्कोर हाई होता है। जिससे आप भविष्य में और भी ज्यादा लोन या बैंक से पैसा ले सकते हैं।

EMI के जरिए सामान खरीदने के नुकसान या हानि:

दुनिया में ऐसी कोई भी वस्तु नहीं है जिस के फायदे होने के साथ-साथ नुकसान भी ना हो इसी प्रकार मासिक किस्तों के बहुत सारे फायदे भी हैं लेकिन इसी के साथ कई सारे नुकसान भी हैं। जो नीचे निम्नलिखित हैं।

  • मासिक किस्त के द्वारा सामान खरीदने से हमें कई बार महंगा सामान पड़ जाता है क्योंकि दोस्तों अगर हम ज्यादा लंबे समय के मासिक किस्त में समान लेंगे तो हमें उतना ही ज्यादा पैसा देना होगा।
  • समय पर मासिक किस्त ना भरने पर हमें कई बार ऋण भी देना पड़ता है।
  • अगर आप को मासिक किस्त प्रदान करने वाली कंपनी विश्वास नहीं है नहीं है तो आपको कई बार इसके बहुत ज्यादा नुकसान उठाने पड़ते हैं।
  • मासिक किस्त के द्वारा सामान खरीदते वक्त कई बार बहुत सारे लोग इसकी पॉलिस को नहीं पढ़ते और बाद में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आशा है कि आज के लिए एक में बताई गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ चुकी होगी एवं यह भली-भांति जान चुके होंगे कि EMI Full Form in Hindi क्या है, मैंने आपको यह माई से रिलेटेड सब कुछ बता दिया है।

Leave a Comment