CSC Certificate Download Kaise Kare, Benefits, Eligibility, सीएससी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें, CSC VLE Certificate Online Apply, Login & Verify
क्या आप भी एक csc vle है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है, क्युकी आज हम आपको बतायगे की आप कैसे अपना csc Certificate Download कर सकते है, वर्तमान समय में कई लोगो के पास csc का सेण्टर मौजूद है, लेकिन इसमें से कई भाई अपना CSC Certificate Download करना नहीं जानते है, इसलिए आज हम आपको इस सर्टिफिकेट को द्वनलोड करना का एक बहतीरीं तरीका बतायगे, जिससे आप इस सर्टिफिकेट को बहुत ही आसानी से निकल सकते है.
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की इस सर्टिफिकेट को केवल वही लोग निकल सकते है, जिनके पास पहले से csc की id तथा पासवर्ड मौजूद है, जैसा की मित्रो आप सभी को ज्ञात है. की जन सेवा केंद्र (CSC) के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप भी यह केंद्र खोलने के इक्क्छुक है तो आप भी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,
CSC Certificate Download Kaise Kare – overview
आर्टिकल का नाम | CSC Certificate Download |
किसने शुरू की | CSC SPV ने |
लाभार्थी | ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE) |
उद्देश्य | VLE लोगों को उनका CSC सर्टिफिकेट प्रदान करना |
लाभ | कॉमन सर्विस सेंटर को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://register.csc.gov.in/ |
साल | 2023 |
CSC Certificate Download करने से क्या क्या फायदे होते है ?
दोस्तों कई लोगो के मन में यह भी सवाल रहता है की आखिर इस सर्टिफिकेट को निकलने से हमे क्या फायदा होता है, इसके इसलिए आगे के इस लेख में हमने इसके फायदे के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है,
- CSC सर्टिफिकेट होने से आप आपको किसी भी सरकारी अधिकारियों या पुलिसकर्मी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं दी जाएगी।
- किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप इस सर्टिफिकेट को देखपर उस समस्या का समाधान कर सकते है.
- यदि आप बैंक लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको यह सर्टिफिकेट काफी मददगार साबित हो सकता है.
- CSC Certificate आपके पास होने का यह सबसे बड़ा फायदा है कि आप सभी के नजर में Authorised CSC Operator होते हैं।
- अपनी दुकान के माध्यम से आप CSC के द्वारा दी जाने वाली हर सेवा को ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।
- आप अपने सीएससी सर्टिफिकेट को अपने कॉमन सर्विस सेंटर के बाहर और भीतर अवश्य लगा कर रखे।
CSC Certificate Download Kaise Kare
- यदि आप भी अपना csc सर्टिफिकेट को निकलना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर csc my account करके सर्च करना होगा, या आप यहाँ क्लिक करके डेरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच सकते है.
- जिसके बाद आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायगे,
- इसके बाद आपको यहाँ अपना csc का id डालना होगा,
- जिसके बाद दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके आगे सबमिट पर क्लिक करना होगा,
- अब आपको thump लगाने का विकल्प देखे देगा,
- जिसके बाद आप अपने मुख्य अकाउंट में पहुंच जायगे,
- यहाँ आपको अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल id , अकाउंट नंबर , इत्यदि विकल्प दिखाई देंगे,
- इसी में से आपको Certificate के विकल्प पर क्लिक कर देना है,
- इसके बाद अपने सामने आपका सर्टिफिकेट खुलकर आ जायगा, जिसे आप प्रिंट भी कर सकते है,
- और आपकी csc सेंटर पर लगा सकते है, इस तरह से यह सर्टिफिकेट आप बहुत ही आसान तरीके से निकल सकते है.