CM Kanya Utthan Yojana 2023: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Apply Online मिलगा 50 हजार रूपये घर मे लड़की है तो ध्यान दें

CM Kanya Utthan Yojana 2023:- नमस्कार मित्रो स्वगत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम आपको CM Kanya Utthan Yojana 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, यदि आपके घर में लड़की है तो ध्यान दे, लड़कियों के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की तरफ कई ऐसी योजनाए चलाई जा रही है, जिनसे जोड़कर आप भी इन योजनाओं के लाभ प्राप्त कर सकते है,

CM Kanya Utthan Yojana 2023 क्या है

यह योजना बिहार सरकार द्वारा चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य कन्याओ को उच्च शिक्षा लेने में मदद मिलेंगे, इस योजना के अंतर्गत कन्याओ को 50000 रुपये की राशि दी जाती है,

राज्य सरकार की तरफ गरीब लड़कियों के लिए CM Kanya Utthan Yojana 2023 योजना चलाई जा रही है, 20 हजार छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन राशि जारी कि है | यह राशि उन छात्रों को प्रदान कि जाएगी, इस योजना का लाभ मुख्य रूप से उन लोगो को दिया जायगे, जिन लड़कियों ने स्नातक की डिग्री पास की हो उन्ही को लाभ दिया जायगा, इस योजना के अंतर्गत उन लड़कियों जो गरीब है, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की है, उनके लिए सरकार की तरफ से 50 – 50 हजार रुपये इसलिए दिए जाते है, ताकि सभी लड़किया अपनी आगे की पढ़ाई कर सके, इसलिए इस योजना को चलाया गया है.

CM Kanya Utthan Yojana 2023- हेतू महत्वपूर्ण जानकारियाँ संक्षेप में

Post NameCM Kanya Utthan Yojana 2023
Post Typeस्कालरशिप
आवेदन का प्रकारOnline
आवेदन की तिथि जल्दी उपलब्ध होगा 
Official Websitehttps://medhasoft.bih.nic.in/

योजना से जोड़ने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरुरत ?

  • आधार कार्ड
  • स्थाई निवेश प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या
  • 12 वी मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

उपर्युक्त दस्तावेजों के साथ ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

योजना से जोड़ने के लिए पात्रता ?

आवेदन बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए
आवेदिका का विवाह न हुआ हो
आवेदिका गरीब परिवार से होनी चाहिए
आवेदन करने वाले के परिवार में कोई भी सरकारी नौकरी के पद पर नहीं होना चाहिए
इस योजना का लाभ परिवार की केवल 2 बेटियों को दिया जायगा

CM Kanya Utthan Yojana 2023 apply Online

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसक लिंक https://medhasoft.bih.nic.in/INTER2020/eduBihar.aspx है,
  • इसके बाद आपको आप इसकी होम पेज पर पहुंच जायगे , यहाँ आपको आवेदन करना होगा,
  • इस ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को भरने के बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट करना होगा,
  • यहाँ से आपको एक पंजीयन संख्या प्राप्त होगी जिसे आपको सुरक्षित रख लेना है.
  • इस तरह से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
महत्वपूर्ण लिंक 
Apply Link Link-1  || Link -2
Applicant LoginClick Here
Forget User Id and PasswordClick Here
Official NoticeClick Here 
Official  Website Click Here

1 thought on “CM Kanya Utthan Yojana 2023: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना Apply Online मिलगा 50 हजार रूपये घर मे लड़की है तो ध्यान दें”

Leave a Comment