Bihar Rojgar Mela Registration 2023: Online Apply , बेरोजगार युवाओं के लिए बहतीरीन मौका, जल्दी करे आवेदन

Bihar Rojgar Mela Registration 2023 , Bihar Rojgar Mela Online Apply, बिहार रोजगार मेला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, पात्रता एवं लाभ, Bihar Rojgar Mela Online Registration, तिथि, स्थान,

यदि आप भी बेरोजगार है तो ये खबर आपके लिए है क्युकी आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बतायगे जिससे जोड़कर आप रोजगार प्राप्त कर सकते है, बिहार रोजगार मेला 2023 का आयोजन राज्य के बेरोजगार और शिक्षित उम्मीदवारो के लिए श्रम संसाधन विभाग और बिहार सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसमे आप सभी सम्मिलित होकर रोजगार के लिए आवेदन कर सकते है.

इस रोजगार मेले जरिये आपके पास बेहतर मौका है रोजगार प्राप्त करने का, अगर आप भी अच्छे पड़े लेखे है तो आप इस मेले से जोड़ सकते है. इस कार्यक्रम का आयोजन कौशल विकास के राज्य के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में युवाओ के लिए मार्गदर्शन के लिए भी राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया गया है |

Bihar Rojgar Mela Registration 2023

यह रोजगार मेला पूरे राज्य के 38 जिलों में आयोजित किया जायेगा | इस आयोजित कार्यक्रम के तहत नौकरी पाने के लिए बेरोजगार युवाओ की शेक्षित योग्यता 10 वी, 12 वी ,B .A ,B .com ,B .SC ,MBA (Educational Qualification is 10th, 12th, B .A, B .com, B.Sc, MBA ) रखी गयी है | इस बिहार रोजगार मेला का आयोजन बेरोजगार अभ्यर्थियों ,और नियोजको को एक ही स्थान पर आमंत्रित कर  किया जाता है | प्यारे दोस्त आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस Bihar Rojgar Mela 2023 के बारे में सभी जानकारी प्रदना करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े | जो आवेदन इस मेले में शामिल होने के इक्छुक है सभी लोग इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए पहले से आवेदन कर सकते है,

Bihar Rojgar Mela Yojana Highlights

योजना का नामबिहार रोजगार मेला
इनके द्वारा शुरू की गयीबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार युवा
उद्देश्यरोजगार प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.ncs.gov.in/Pages/default.aspx

बिहार रोजगार मेला का उद्देश्य (Bihar Rojgar Mela Registration 2023)

इस रोजगार मेले को चलाई जाने का मुख्य उदेश्य देश यह है की वर्तमान समय में देश में बेरोजगारी बहुत ही तेजी से फ़ैल रही है, इसी को देखते हुए बिहार सरकार की तरफ से इस मेले का कार्यक्रम को रखा गया है, जिससे की राज्य जितने भी बड़े लेखे युवा है उनको रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके, इसी उद्देश्य के साथ इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है,

बिहार रोजगार मेला राज्य में 15 नवंबर से

बिहार सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए अलग-अलग जिलों में एकदिवसीय एवं दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा यह रोजगार मेला राज्य में 15 नवंबर से शुरू किया जाएगा एवं 23 दिसंबर तक इसकी अंतिम तिथि होगी रोजगार मेला के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है रोजगार मेला से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं

Bihar Rojgar Mela Registration 2023 Dates District Wise

DistrictsMela Date
बेतिया15 November
मुजफ्फरपुर16-17 November
वैशाली18 November
सिवान19 November
गोपालगंज21 November
भागलपुर22-23 November
मुंगेर24-25 November
मोतिहारी25 November
औरंगाबाद26 November
सरहसा28-29 November
नालंदा30 November
नवादा01 December
डालमियानगर02 December
बांका03 December
अरवल05 December
जहानाबाद06 December
पूर्णिया07-08 December
जमुई08 December
बक्सर09 December
भोजपुर10 December
कटिहार10 December
अररिया12 December
किशनगंज13 December
छपरा14 December
लखीसराय16 December
शेखपुरा17 December
गया19-20 December
खगड़िया20 December

योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए ,
  • आवेदक की न्यूनतम शिक्षित योग्यता १०पास होनी चाहिए |
  • इस Bihar Rojgar Mela 2023 Scheme के तहत रोजगार पाने के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए

रोजगार मेला 2023 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • शेक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का बायोडेटा
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र

बिहार रोजगार मेला 2023 में आवेदन ऐसे करे?

  • जो बिहार के युवा भाई इस रोजगार मेला के लिए आवेदन करना चाहते है तो उनको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://www.ncs.gov.in/Pages/default.aspx है,
  • इसके बाद आप इसके होम पेज पर बहुत जायगे, इसके बाद आपको यहाँ पर Register का विकल्प दिखाई देगा,
  • जिसपर आपको क्लिक कर देना है,
  • यहाँ आपके सामने एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर सामने आ जायगा, जहा आपको अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को भरना होगा,
  • इसके बाद फाइनल सबमिट करना होगा, जिसके बाद आप इसके लिए आवेदन कर सकते है.

Leave a Comment