Ayushman card kaise banaye:- ayushman bharat card, ayushman bharat card apply online , ayushman card download , ayushman card download pdf by mobile number , ayushman card list , ayushman card kaise banta hai , ayushman card online apply uttar pradesh , ayushman card benefits , ayushman card age limit , ayushman card csc , ayushman card kaise banaye 2022 ,
नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम आपको जानकारी देंगे, की आप अपना नया आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते है, लेकिन दोस्तों आयुष्मान कार्ड बनाने से पहले आपको हम आयुष्मान कार्ड के बारे में थोड़ी बेसिक जानकारी देना चाहेंगे, जिसे जानना हर उस व्यक्ति के लिए जानना जरुरी है, जो अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहता है, आइये तो जानते है, आयुष्मान कार्ड के बारे में
आयुष्मान भारत योजना के बारे में (Ayushman card kaise banaye)
(1) आयुष्मान भारत योजना
भारत शासन द्वारा केन्द्रीय वित्त बजट 2018 में आयुष्मान भारत की घोषणा की गई है, जिसके दो मुख्य स्तंभ हैं, देश में एक लाख हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स स्थापित करना एवं 10 करोड़ परिवारों को रूपये 5.00 लाख प्रतिवर्ष के स्वास्थ्य बीमा कवच से जोड़ना ।
Ayushman Card Kaise Banaye Online? – Overview
Name of the Article | Ayushman Card Kaise Banaye Online? |
Type of Article | Latest Update |
Subject of Article | आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं? |
Mode | Online |
Key Benefit of the Ayushman Card? | You Will Get 5 Lakh Per Year Health Insaurance For Your Health Empowerment. |
Official Website | Click Here |
आयुष्मान भारत योजना के मुख्य पहलू निम्नानुसार हैं:-
- योजना में सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना(SECC) में चिन्हित D-1 से D-7(D-6 को छोड़कर) वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार सम्मिलित होंगे एवं चिन्हित व्यवसाय-आधारित शहरी परिवार सम्मिलित रहेंगे। साथ ही कुछ श्रेणियों के परिवार स्वत: ही समावेशित रहेंगे।
- आयुष्मान भारत मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत् सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना (SECC) में चिन्हाकिंत लाभार्थियों के अतिरिक्त, म.प्र. शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि खाद्य सुरक्षा में प्रदाय पात्रता पर्ची एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी शामिल किया जावे। आगामी समय में अन्य योजनाओं के हितग्राहियों या समाज के अन्य वर्गों को भी इस योजना में शामिल किये जाने पर विचार किया जावेगा।
आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी-
- SECC के चिह्नित परिवार
- स्वत: (Automatic) समावेशित परिवार
- 3,96,787
- क्र.1 से क्र. 7 (क्र. 6 को छोड़कर) वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार
- 63,94,323
- Occupation आधारित शहरी परिवार
- 15,90,672
- कुल SECC परिवारों की संख्या
- 83,81,782
- सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना (SECC) में चिन्हाकिंत लाभार्थियों के उपचार हेतु भारत सरकार द्वारा 60 प्रतिशत तथा राज्य शासन द्वारा 40 प्रतिशत व्ययभार वहन किया जावेगा। म.प्र.शासन द्वारा उक्त योजना में जोड़े जा रहे लाभार्थियों के उपचार पर व्यय होने वाली 100 प्रतिशत राशि वहन की जावेगी।
योजना का लांच
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन (AB-NHPM) को प्रथम चरण में प्रदेश के 08 जिलों तथा 02 मेडिकल कॉलेज में योजना का पायलट लॉन्च दिनांक 15.08.2018 को कर दिया गया है द्वितीय चरण में प्रदेश के 21 जिलों में 27.08.2018 से तथा शेष 22 जिलों तथा शेष शासकीय मेडिकल कॉलेजों में 10.09.2018 से योजना का पायलट लान्च किया गया। संपूर्ण प्रदेश में योजना का क्रियान्वयन दिनांक 23.09.2018 को प्रांरभ किया गया।
Ayushman card के लिए क्या पात्रता है
आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं यह पता लगाने के काफी आसान तरीका है, इसके लिए आयुष्मान भारत की तरफ से एक वेबसाइट लॉन्च की गयी जिसमे लॉगिन करके आप बड़े ही आसानी से पता लगा सकते है , की आप इस योजना के लिए पात्र है या आपात्र है
Website link:- http://mera.pmjay.gov.in/search/login
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा|
- अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं|
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है|
- अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|
योजना के तहत पात्र परिवार को मिलने वाले लाभ
- प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ
- योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा
- भर्ती होने से 7 दिन पहले तक की जांचें, भर्ती के दौरान उपचार व भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बात तक का चेकअप व दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध
Ayushman Card Kaise Banaye ?
- पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं।
- कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
- चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।
- योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।
- भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं।
इस प्रकार से आप अपना आयुष्मान कार्ड बड़े ही आसानी से बनवा सकते है,