Atal Pension Scheme 2023:-क्या आप भी 18 वर्ष से अधिक की हो चुकी है, तो क्या आपको नहीं लगता की आपको अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते है, यदि हा तो आज ही जोड़िये इस Atal Pension Scheme 2023 योजना से क्युकी इसमें आपको 5000 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाते है, तो आज के इस लेख में हम आपको अटल पेंशन स्कीम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे, और आपको इस बात की जानकारी देंगे की आप इस योजना से कैसे जोड़ सकते है.
योजना में आप कुछ पैसे निवेश करके भविष्य में अच्छे खासे पैसे बापिस प् सकते है, वर्तमान समय में सभी लोग अपने भविष्य के लिए पैसे बचाकर रखते है, लेकिन यदि आप इस योजना आप थोड़े थोड़े करके अपने पैसे को भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते है.
(New Pension Scheme) Atal Pension Scheme 2023 – Quick Look
Name of the Article | (New Pension Scheme) Atal Pension Scheme 2023 |
Type of Article | Sarkari Yojana |
Who Can Apply? | All India Applicants Can Apply. |
Benefits | 5,000 Rs Monthly Pension |
Required Age Limit? | Between 18 Yrs To 40 Yrs |
Mode of Application | Offline Via Bank Or Post Office Visit. |
Charges of Application | Nil |
क्या है Atal Pension Scheme 2023 ?
भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है। एपीवाई के तहत, 60 साल की उम्र में 1,000/- या 2,000/- या 3000/- या 4000 या 5000/- प्रति माह रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर दिया जाएगा। भारत का कोई भी नागरिक एपीवाई योजना शामिल हो सकता हैं। इस योजना को इसी उदेश्य के साथ शुरू किया गया है की लोग अपनी आर्थिक स्तिथि को ठीक कर सके,
ये रहेगी पात्रता
- ग्राहक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
- उसका एक बचत बैंक खाता डाकघर/बचत बैंक में होना चाहिए
- भावी आवेदक एपीवाई अकाउंट में समय-समय पर अपडेट की प्राप्ति की सुविधा के लिए पंजीकरण के दौरान बैंक को आधार और मोबाइल नंबर उपलब्ध करा सकता है। हालांकि, आधार कार्ड नामांकन के लिए अनिवार्य नहीं है।
ये है अटल पेंशन योजना 2023 – लाभ एंव विेशेषतायें
- इस योजना का लाभ देश के सभी लोग ले सकते है.
- 18 से 40 वर्ष तक का कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.
- स योजना के तहत आपको आपके द्धारा जमा की गई प्रीमियम राशि के अनुसार ही पेंशन प्रदान की जाती है ताकि आपका सामाजिक – आर्थिक विकास सुनिश्चित हो सकें,
- वहीं, यदि आप विवाहित है इस योजना में, आवेदन करते है तो आपको प्रतिमाह 5,000 रुपयों का पेंशन प्रदान किया जायेगा,
- योजना की मदद से आपके जीवन स्तर को बेहतर करने का प्रयास किया जायेगा और
- अन्त में, आपके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।
होगी इन दस्तावेजों की जरुरत ?
- आवेदक का आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- बैंक अकाउंट पासबुक,
- चालू मोबाइल नंबर और
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
ऐसे करे आवेदन Atal Pension Scheme 2023 ?
- बैंक शाखा/पोस्ट ऑफिस जहां व्यक्ति का बचत बैंक है को संपर्क करें या यदि खाता नही है तो नया बचत खाता खोलें
- बैंक/डाकघर बचत बैंक खाता संख्या उपलब्ध करायें और बैंक कर्मचारियों की मदद से एपीवाई पंजीकरण फार्म भरें
- आधार/मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएं । यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन योगदान के बारे में संचार की सुविधा हेतु प्रदान की जा सकती है।
- मासिक/तिमाही/छमाही योगदान के हस्तांतरण के लिए बचत बैंक खाता/डाकघर बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि रखना सुनिश्चित करें, आप जितनी भी राशि इस योजना में इन्वेस्ट करते है, बाद में आपको उसी हिसाब से रुपये प्राप्त होंगे,
1 thought on “Atal Pension Scheme 2023: 40 की उम्र तक का मौका…फिर पछताएंगे! 5000 महीने की पेंशन पाएं”