Airtel Payment Bank CSP Apply: एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें, ऐसे करे आवेदन

Airtel Payment Bank CSP Apply:- जैसा की मित्रो आप सभी की ज्ञात है की वर्तमान समय वेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिस कारण से कई लोग बिजनेस करने के लिए बजबूर है. क्या आप भी किसी ऐसे रोजगार की तलाश में जिसे आप अपने गॉव में या शहर में करके कुछ पैसे कमा सके, यदि हां तो शुरू करे Airtel Payment Bank CSP इसके जरिये आप अपने गॉव में ही पैसे कमा सकते है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत 2015 मे एयरटेल पेमेंट बैंक को भुगतान बैंक की स्थापना करने की सैद्धान्तिक मंजूरी दी जिसके बाद से ये डिजीटल बैंक बहुत तेजी से मार्केट मे फैल रहा है अपने बैकिंग सर्विसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिऐ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में Airtel Payment Bank CSP (Airtel Mitra) खोलने का मौका दे रहा है।

Airtel Payments Bank CSP Agent

जैसा की मित्रो वर्तमान समय में एयरटेल भारत में सबसे ज्यादा प्रसिध्य कंपनी है, भारत में इसके यूजर लाखो में है. वर्तमान समय में एयरटेल अपने ग्राहकों Airtel Payments Bank खोलने के लिए एक शानदार मौका दे रही है. अभी यह एयरटेल में नए सर्विस है, इसलिए यह Airtel Payments Bank आपको अभी बहुत ही आसानी से मिल सकते है, इसके जरिये आप पैसे भी कमा सकते है. इसके जरिये आप अपने ग्राहकों के खाते खोल सकते है,

तथा उन लोगो के बैंक से पैसे भी निकल सकते है, मनी ट्रांसर जैसी इसमें सभी सुभिधाय आपको दी जाती है, इस बैंक में ऐसी कई साडी सर्विस है, आपको ग्राहक के लिए आपकी लाभदायक है, इसे लोग अपने मोबाइल से एक्सेस कर सकते है, इस बैंक के पैसे आप कही से भी आधार कार्ड के जरिये विड्रावल कर सकते है. यह इसकी सबसे खास सर्विस है.

Airtel Payment Bank CSP Apply – Overview

Name of service:-Airtel Payment Bank CSP Registration 2022
Post Date:-15/12/2022 08:27 PM
Apply Process:-ऑनलाइन
Beneficiary:-नागरिकों को ऑनलाइन बैंकिंग सेवा प्रदान करना।
Benefits:-एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी प्रदान करना (Airtel Mitra)
Short Information:-एयरटेल पेमेंट्स बैंक लोगों को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए Airtel Payment Bank CSP खोलने का मौका दे रहा है, एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी केंद्र खोलकर आप हर महीने 25 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते है, Airtel Mitra से सम्बंधित सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़े।

Airtel Payment Bank CSP (Airtel Mitra) kya hai

कुछ समय पहले तक लोग एयरटेल मित्र के जरिये सिर्फ लोगो के लिए नयी सिम चालू तथा रिचार्ज करने का कार्य करते है, लेकिन इसके बाद आपको इस aap में कुछ और नई सर्विस दी गयी. इसमें से सबसे बड़ी सर्विस है. बैंक csp की जिसके जरिये आप लोगो का एयरटेल में चालू खाता खोल सकते है, इसके अलावा एक बैंक csp में जितने भी कार्य होते है, वह सब आप इसके जरिये कर सकते है.

Airtel Payment Bank CSP Apply

ये एक वर्चुअल बैंक की तरह काम करती हैं जो रेगुलर बैंको से अलग होता है इसे लोग अपने मोबाइल से एक्सेस कर सकते है ये कम रकम वाले लोगो को काफी अच्छी सुविधा प्रदान करते है और इससे लोग चाहे तो कम अमाउंट का लोन भी काफी आसानी से ले सकते है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक की सारी सुविधाएं प्रदान करने के लिए ये लोगो को सीएसपी खोलने का लाइसेंस दे रही है

एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लाभ

  • इस बैंक में खाता खोलवाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की खाता खोलने के लिए यह आपसे एक भी पैसा नहीं लेता है, अतः आप इस बैंक में फ्री में खाता खोल सटके है.
  • यह एक जीरो खोता होता है. जो भी आज के समय में सभी को चाहिए होता है;
  • इसे आप अपने मोबाइल में चला सकते है.
  • यह खाता सिर्फ एक घंटे से पहले ही खोल जाता है, जिसके बाद आपका फ़ोन तथा गूगल पे बना सकते है.
  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक अकाउंट मे ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है।
  • बीसी मर्चेंट को हर एयरटेल पेमेंट बैंक अकांउट खोलने पर पर कस्टमर 50 रुपए का कमीशन मिलेगा।
  • Airtel Payment Bank CSP के ज़रिए ग्राहकों का पैसा निकालने और जमा करने पर आपको तय कमिशन मिलता है।

इतनी सर्विस मिलती है इस बैंक में

  • Saving Bank Account Opening ( Bharosa or Regular Saving Bank Account
  • Cash Withdrawal And Deposit
  • मनी ट्रांसफर
  • AEPS ( Aadhaar Enabled Payment System)
  • यूटिलिटी पेमेट्स
  • मोबाइल रिचार्ज
  • डीटीएच रिचार्ज
  • बिल पेमेंट्स
  • Vehicle and Shop Insurance
  • Mini Statement Service
  • Insurance
  • Airtel SIM Activation
  • यात्रा बुकिंग( एयर/रेल/होटल)

Airtel Payments Bank CSP Agent AEPS Commission List

Amount Slab (Rs.)Commission (Rs.)
100 – 4990.25
500 – 9991.50
1000 – 14992.00
1500 – 19993.00
2000 – 24994.00
2500 – 29996.00
3000 -100008.00

Airtel Payment Bank CSP लेने के लिए इस दस्तावेजों की होगी जरुरत

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • ईमेल आई
  • Airtel Lapu Sim

एयरटेल मित्र बनने के लिए क्या पात्रता]

  • एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक सेवा केंद्र बैंक उसी जगह खोल सकते है जहा के आप स्थाई निवासी है।
  • एअरटेल पेंट्स बैंक खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिये।
  • एअरटेल कियोस्क बैंक या (CSP) Customer service Point खोलने के लिए आवेदक कम से कम 10th और 12th पास होना चाहिये।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ती को कम्प्युटर चलाना आना चहिए इसके लिए उसके पास कम्प्युटर का कोई सा सर्टिफिकेट होना चाहिये।
  • एअरटेल पेमट्स Kiosk Bank या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फूट की जगह होना चहिए।
  • आपके पास एक lapu सिम होना अनिवार्य है.

एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए आवश्यक डिवाइस

इसके लिए आपको एयरटेल कंपनी की तरफ से अलग से एक डिवाइस दी जाती है, जिसके नाम स्टारटेक है, इस डिवाइस के जरिये आप अपने मोबाइल से ही एयरटेल पेमेंट बैंक के सभी कार्य कर सकते है.

एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें

  • मित्रो इस बैंक को लेना काफी आसान है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी एअरटेल पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर से मिलना होगा,
  • इसके बाद आपको उनके मार्ग – दर्शन मे, आगे की प्रक्रिया को सम्पन्न करना होगा,
  • सभी प्रक्रियाओँ को पूरा करने के बाद आपका भौतिक सत्यापन ( फिजिकल वैरिफिकेशन ) किया जायेगा और
  • अन्त में, सब कुछ सही पाये जाने के बाद आपको Airtel Lapu No प्रदान कर दिया जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।
  • इतना कार्य हो जाने के बाद आपको गूगल प्ले स्टोर से एयरटेल मित्र नाम की अप्स को अपने मोबाइल में इन्टॉल कर लेना है,
  • जिसके बाद आपको अपने lapu नंबर से लॉगिन हो जाने के बाद आपको एयरटेल पेमेंट बैंक का विकल्प दिखाई देगा,
  • जहा आपसे कुछ पर्सनल इनफार्मेशन मांगी जायगी. इस तरफ से ऑनलाइन पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है.
  • यदि आपको इस कार्य को करने में कोई भी दिक्कत का सामना आ रहा है, तो आपने नजदीकी एअरटेल पेमेंट बैंक डिस्ट्रीब्यूटर की सहायता से bank csp के लिए आवेदन कर सकते है. इस तरह से आप एयरटेल पेमेंट बैंक csp बड़े ही आसानी से ले सकते है.

FAQ’s

Q1. एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी कैसे ले?

Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक CSP लेने के लिए आपके पास एयरटेल की लापू (LAPU – Local Area Payment Unit SIM) सिम होना चहिए।

Q2. एयरटेल लापू सिम कैसे प्राप्त करें?

Ans:- एयरटेल लापू सिम आप अपने नजदीकी एरिया के एयरटेल स्टोर से या डिस्ट्रीब्यूटर से प्राप्त कर सकते है।

Q3. How To Open Airtel Payment Bank CSP?

Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास खुद का दुकान और बाकी सारे उपकरण होने चहिए इसके अलावा एयरटेल पेमेंट्स बैंक से सीएसपी का लाइसेंस की होना चाहिए।

Q4. Airtel Payments Bank CSP Agent कैसे बने?

Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी एजेंट बनने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए इसके अलावा वो कम से कम मैट्रिक इंटर पास होना चाहिए और कंप्यूटर का सर्टिफिकेट उसके पास होना चाहिए।

Q5. Airtel Payment Bank CSP Helpline Number?

Ans:- एयरटेल ग्राहकों के लिए: 400 अन्य ऑपरेटरों के लिए: 8800688006

1 thought on “Airtel Payment Bank CSP Apply: एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें, ऐसे करे आवेदन”

Leave a Comment